India vs Australia 4th Test: ऑस्ट्रेलिया पर अकेले भारी जसप्रीत बुमराह?, रवि शास्त्री ने कहा-बॉक्सिंग डे पर करेगा बवाल

India vs Australia 4th Test: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी और मार्नस लाबुशेन शामिल हैं, बुमराह के सामने कमजोर नजर आया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 25, 2024 16:39 IST2024-12-25T16:38:55+5:302024-12-25T16:39:41+5:30

India vs Australia 4th Test live Jasprit Bumrah alone heavy burden Ravi Shastri said create ruckus Boxing Day | India vs Australia 4th Test: ऑस्ट्रेलिया पर अकेले भारी जसप्रीत बुमराह?, रवि शास्त्री ने कहा-बॉक्सिंग डे पर करेगा बवाल

file photo

Highlightsपांच मैच की सीरीज 1–1 से बराबरी पर है।अकेले दम पर भारत को इस मुकाम पर पहुंचाया।पदार्पण का मौका देने के लिए मजबूर होना पड़ा।



 

India vs Australia 4th Test: पूर्व कोच रवि शास्त्री ने गुरुवार से यहां शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत को जीत का दावेदार बताते हुए कहा कि उसने अभी तक ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष क्रम की कमजोरी का पूरा फायदा उठाया है। शास्त्री ने इसके साथ ही कहा कि तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह ने अकेले दम पर भारत को इस मुकाम पर पहुंचाया जहां बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच मैच की सीरीज 1–1 से बराबरी पर है। शास्त्री में न्यूज़.कॉम.एयू से कहा, ‘‘श्रृंखला अभी जिस मुकाम पर है उसमें मुझे लगता है कि भारत बढ़त पर है।

कोई भी विदेशी टीम अगर पर्थ, एडिलेड और ब्रिस्बेन में खेलने के बाद 1–1 से बराबरी पर हो तो वह इससे प्रेरणा ले सकती है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले श्रृंखला बराबरी पर रहना भारत के लिए अच्छी स्थिति है। मेरा मानना है कि भारत अपना सीना चौड़ा करके मैदान पर उतर सकता है।’’

ऑस्ट्रेलिया का शीर्ष क्रम जिसमें उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी और मार्नस लाबुशेन शामिल हैं, बुमराह के सामने कमजोर नजर आया। यही वजह थी कि ऑस्ट्रेलिया को मैकस्वीनी को बाहर करके युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोन्स्टास को पदार्पण का मौका देने के लिए मजबूर होना पड़ा।

शास्त्री ने कहा, ‘‘मुझे अभी ऑस्ट्रेलिया का शीर्ष क्रम कमजोर नजर आ रहा है। भारत ने इसका फायदा उठाया है और वह आगे भी इसका फायदा उठाएगा। श्रृंखला अभी बराबरी पर है और उस व्यक्ति (बुमराह) ने एक तरह से अकेले दम पर भारत को इस स्थिति में पहुंचाया है।’’

Open in app