IND vs AUS, 3rd Test: रोहित शर्मा समेत शुभमन गिल, ऋषभ पंत को मिलेगा प्लेइंग इलेवन में मौका?

रोहित शर्मा समेत भारतीय टीम के कुल 5 खिलाड़ियों पर बायो बबल तोड़ने का आरोप लगा है, जिसके बाद सवाल उठने लगे कि क्या इन्हें तीसरे टेस्ट में खेलने का मौका मिलेगा?

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: January 4, 2021 14:11 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट।भारत के 5 खिलाड़ियों पर कोरोना प्रोटोकॉल नियम तोड़ने के आरोप।इन 5 में से 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है तीसरे टेस्ट में मौका।

IND vs AUS, 3rd Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी में शुरू होने जा रहा है। फिलहाल 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और इस बीच भारतीय टीम के 5 खिलाड़ी क्वारंटीन में हैं।

रोहित शर्मा समेत 5 खिलाड़ी क्वारंटीन

रोहित शर्मा 14 दिन की क्वारंटीन काल पूरा करने के बाद टीम के साथ जुड़े थे, लेकिन अगले दिन डिनर के खाने के लिए चार साथी खिलाड़ियों (पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, शुभमन गिल और नवदीप सैनी) के साथ मेलबर्न के एक रेस्तरां में गए, जहां रोहित सहित इन खिलाड़ियों पर बायो-बबल के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा।

इसके बाद इन खिलाड़ियों को शेष टीम से अलग कर दिया गया और टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ का कोरोना परीक्षण किया गया, जिसकी अब रिपोर्ट सामने आ गई है।

पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल और ऋषभ पंत का रेस्तरां में डिनर करते हुए ये वीडियो वायरल हुआ था।" title="रोहित शर्मा, नवदीप सैनी, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल और ऋषभ पंत का रेस्तरां में डिनर करते हुए ये वीडियो वायरल हुआ था।"/>
रोहित शर्मा, नवदीप सैनी, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल और ऋषभ पंत का रेस्तरां में डिनर करते हुए ये वीडियो वायरल हुआ था।

हालांकि बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों पर कोरोना नियमों को तोड़ने के आरोपों से इनकार किया है। ऐसे में सवाल ये खड़ा हो रहा है कि ये खिलाड़ी तीसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं?

भारतीय खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

भारतीय टीम के सदस्यों और सहयोगी स्टाफ ने 3 जनवरी को आरटी-पीसीआर परीक्षण किया। ये सभी रिपोर्ट नकारात्मक रही हैं। इसके साथ ही रोहित सहित सभी पांच खिलाड़ी तीसरे टेस्ट के लिए तैयार रहेंगे।

रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और शुभमन गिल को मिल सकती है प्लेइंग इलेवन में जगह

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक टीम मैनेजमेंट उपकप्तान रोहित शर्मा, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है। वहीं जबकि पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी तीसरे टेस्ट मैच से बाहर रहेंगे।

रोहित शर्मा भारत के लिए 32 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।

रोहित शर्मा को सौंपी जा चुकी उप-कप्तानी

बीसीसीआई ने आखिरकार घोषणा की है कि मोहम्मद शमी और उमेश यादव ऑस्ट्रेलिया दौरे से हट गए हैं। इन दोनों की जगह टी नटराजन और शार्दुल ठाकुर को लिया गया है। वहीं रोहित शर्मा को उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियारोहित शर्मापृथ्वी शॉकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या