विराट कोहली (123) की शतकीय पारी के बावजूद भारतीय टीम को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वनडे सीरीज में वापसी की है और अपनी उम्मीद बरकरार रखी है। भारतीय टीम अभी भी सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है।
भारतीय गेंदबाजों ने एरॉन फिंच और उस्मान ख्वाजा के बीच पहले विकेट के लिए 193 रन की साझेदारी के बावजूद अंतिम ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करके ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट पर 313 रन पर रोक दिया था। ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा (113 गेंदों पर 104 रन) ने वनडे में अपना पहला शतक जमाया, जबकि फिंच ने 99 गेंदों पर 93 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की।
314 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 27 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए। शिखर धवन 1, रोहित शर्मा 14 और अबाती रायुडू सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कोहली ने शतकीय पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम 48.2 ओवर में 281 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अम्बाती रायुडू, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया :एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्कस स्टोइनिस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लैन मैक्सवेल, शॉन मार्श, एलेक्स कैरी, झाय रिचर्डसन, पैट कमिंस, नाथन लायन और एडम जम्पा।