IND vs AUS, 2nd Test: मोबाइल पर इस तरह देख सकेंगे मैच का लाइव प्रसारण, जानिए प्लेइंग इलेवन

IND vs AUS, 2nd Test: अगले कुछ दिन भारतीय खिलाड़ियों की असल परीक्षा होगी जिनका सामना आत्मविश्वास से ओतप्रोत टिम पेन की टीम से है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 25, 2020 2:55 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच।सीरीज में ऑस्ट्रेलिया बना चुका 1-0 से लीड।विराट कोहली के बगैर शेष 3 मैचों में उतरेगी टीम इंडिया।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है। एडीलेड में 36 रन पर सिमटने की शर्मिंदगी झेलने वाली भारतीय टीम शनिवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में बराबरी के इरादे से उतरेगी लेकिन कप्तान विराट कोहली की गैर मौजूदगी में उसके लिए यह चुनौती काफी कठिन रहेगी। 

टीम इंडिया में 4 बदलाव

बीसीसीआई ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम में शुभमन गिल समेत तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को डेब्यू का मौका मिला है। नियमित कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश पर हैं। उनकी गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे को शेष 3 मैचों के लिए टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है। 

चेतेश्वर पुजारा उप-कप्तान होंगे और ऋषभ पंत विकेटकीपर होंगे। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम में चार बदलावों किए गए हैं। पृथ्वी शॉ, विराट कोहली, ऋद्धिमान साहा और मोहम्मद शमी प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं।

ऑस्ट्रेलियाई खेमे में नहीं होगा बदलाव 

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने 24 दिसंबर को साफ कर दिया था कि मेजबान टीम में भारत के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए कोई बदलाव नहीं किया जायेगा बशर्ते कोई अनहोनी ना घट जाए।

कहां देख सकते हैं मैच का लाइव प्रसारण

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण Sony TEN 1 HD/SD, Sony SIX HD/SD, Sony TEN 3 HD/SD पर देखा जा सकता है, जबकि Sonyliv app पर मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी।

दोनों टीमें: 

ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन (कप्तान), जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस,जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क , नाथन लियोन। 

भारत: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज ।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या