IND vs AUS, 2nd ODI: वनडे में मिले 2 मौके, दोनों बार एक ही गलती से अर्धशतक चूके विजय शंकर

IND vs AUS, 2nd ODI: तमिलनाडु में 26 जनवरी 1991 को जन्मे विजय शंकर वनडे मैचों में 9 चौकों और 1 छक्के के दम 91, जबकि टी20 इंटरनेशनल में 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 101 रन बना चुके हैं। 18 आईपीएल मैचों में शंकर ने 2 अर्धशतक की मदद से 313 रन जुटाए हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 5, 2019 04:39 PM2019-03-05T16:39:12+5:302019-03-05T16:39:12+5:30

India vs Australia, 2nd ODI: Once again, Vijay Shankar miss fifty | IND vs AUS, 2nd ODI: वनडे में मिले 2 मौके, दोनों बार एक ही गलती से अर्धशतक चूके विजय शंकर

IND vs AUS, 2nd ODI: वनडे में मिले 2 मौके, दोनों बार एक ही गलती से अर्धशतक चूके विजय शंकर

googleNewsNext

India vs Australia, 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में 5 मार्च को दूसरे वनडे मैच के दौरान विजय शंकर दुर्भाग्यवश रन आउट हो गए। पारी के 28.5 ओवर में जैंपा की गेंद को कोहली ने सीधा खेला। बॉल जैंपा की उंगलियों को छूकर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर लगे स्टंप्स से टकरा गई। उस वक्त शंकर क्रीज से थोड़ा बाहर थे। हालांकि उन्होंने बल्ले को क्रीज से छूने की कोशिश की, लेकिन समय रहते ऐसा कर ना सके। शंकर 41 गेंदों में 1 छक्के और 5 चौकों की मदद से 46 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

दो वनडे मैचों में मिला मौका, दोनों में दुर्भाग्य हावी: महज 4 रन से अर्धशतक चूकने वाले विजय शंकर के साथ ऐसा पहली बार नहीं हो रहा था। शंकर ने वनडे में भारत की ओर से 6 मैचों में 2 बार बल्लेबाजी की है। इस दौरान वह न्यूजीलैंड के खिलाफ फरवरी 2019 में 45 पर आउट हुए थे। उस दौरान भी वह महज 5 रन से फिफ्टी चूक गए।

टी20 में भी गंवा चुके मौका: शंकर 9 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों की 4 पारियों में एक बार 43 रन पर आउट हो चुके हैं। उनके साथ ऐसा हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए हुआ था। शंकर इस फॉर्मेट में 17, 27, 14 और 43 का स्कोर कर चुके हैं।

प्रदर्शन पर एक नजर: तमिलनाडु में 26 जनवरी 1991 को जन्मे विजय शंकर वनडे मैचों में 9 चौकों और 1 छक्के के दम 91, जबकि टी20 इंटरनेशनल में 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 101 रन बना चुके हैं। 18 आईपीएल मैचों में शंकर ने 2 अर्धशतक की मदद से 313 रन जुटाए हैं।

Open in app