India vs Australia 2023: अश्विन को खेल पाना सबसे कठिन, आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रेनशॉ ने कहा-देखते भारतीय आफ स्पिनर को कैसे खेलते हैं...

India vs Australia 2023: स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 2021 में बायें हाथ के 200 बल्लेबाजों को आउट करने वाले पहले गेंदबाज बने थे। आस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, विकेटकीपर एलेक्स कारी और खुद रेनशॉ समेत कई खब्बू बल्लेबाज हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 25, 2023 04:50 PM2023-01-25T16:50:52+5:302023-01-25T16:52:03+5:30

India vs Australia 2023 Ravichandran Ashwin most difficult play Australian batsman Matt Renshaw said see how Indians play off-spinner | India vs Australia 2023: अश्विन को खेल पाना सबसे कठिन, आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रेनशॉ ने कहा-देखते भारतीय आफ स्पिनर को कैसे खेलते हैं...

खब्बू बल्लेबाजों के लिये वह कठिन चुनौती है।

googleNewsNext
Highlightsडेविड वॉर्नर के साथ टी20 विश्व कप में किसने पारी की शुरुआत की। वॉर्नर और फिंच दोनों ही पुराने फॉर्म में नहीं है।खब्बू बल्लेबाजों के लिये वह कठिन चुनौती है।

India vs Australia 2023: आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैट रेनशॉ ने स्वीकार किया कि भारत के खिलाफ नौ फरवरी से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को खेल पाना सबसे कठिन होगा । नागपुर में शुरू हो रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले सभी का फोकस इस बात पर है कि आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इस धुरंधर भारतीय आफ स्पिनर को कैसे खेलते हैं।

अश्विन 2021 में बायें हाथ के 200 बल्लेबाजों को आउट करने वाले पहले गेंदबाज बने थे। आस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, विकेटकीपर एलेक्स कारी और खुद रेनशॉ समेत कई खब्बू बल्लेबाज हैं। रेनशॉ ने एएपी से कहा ,‘अश्विन को खेलना कठिन है। वह चतुर गेंदबाज है और उसके पास काफी विविधता है जिसका वह बखूबी इस्तेमाल करता है।

लेकिन उसे कुछ समय खेलने के बाद आसान हो जाता है। खब्बू बल्लेबाजों के लिये वह कठिन चुनौती है।’ उन्होंने कहा ,‘उसकी टर्न लेती गेंद पर स्लिप में कैच आउट होने का खतरा रहता है लेकिन स्पिन नहीं लेने वाली गेंद पर आप पगबाधा हो सकते हैं । उसके लिये तैयार रहना होगा।’

उन्होंने कहा कि बिग बैश लीग में खेलने के उन्हें तैयारी में काफी मदद मिली क्योंकि उनकी टीम स्पिनरों से भरी हुई थी। उन्होंने कहा ,‘भारत में हालांकि हालात अलग होंगे लेकिन हमने उसे ध्यान में रखकर पूरी तैयारी की है । भारत जाने पर हमारे पास एक हफ्ते का समय होगा जिसमें हम तैयारी पुख्ता कर लेंगे।’

सफेद गेंद के प्रारूप में स्मिथ को बतौर सलामी बल्लेबाज नहीं चुनने पर हैरान हीली

आस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर इयान हीली ने सफेद गेंद के क्रिकेट में स्टीव स्मिथ को सलामी बल्लेबाज की भूमिका नहीं सौपने पर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को लताड़ा है। 33 वर्ष के स्मिथ ने बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के लिये चार पारियों में 328 रन बनाये। हीली ने कहा कि बतौर सलामी बल्लेबाज स्मिथ की उपलब्धियों को अनदेखा कर पाना मुश्किल है ।

उन्होंने स्मिथ की तुलना डॉन ब्रेडमैन से करते हुए कहा कि उसे बल्लेबाजी करते देखना सुखद है। यह पूछने पर कि क्या वह टी20 में स्मिथ को सलामी बल्लेबाज की भूमिका में देखना चाहेंगे, उन्होंने कहा ,‘‘ बिल्कुल, क्यो नहीं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ डेविड वॉर्नर के साथ टी20 विश्व कप में किसने पारी की शुरुआत की। आरोन फिंच ने जो कप्तान था। वॉर्नर और फिंच दोनों ही पुराने फॉर्म में नहीं है।

मुझे लगता है कि स्मिथ पारी की शुरुआत कर सकता है।’’ हीली ने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में भी उससे पारी की शुरुआत कराई जा सकती है। उसे बल्लेबाजी करते देखना सुखद है और उसे आउट करने के लिये दूसरी टीमों को कितनी मेहनत करनी होती है। उसके और बाकियों के बीच काफी अंतर है । बिल्कुल ब्रेडमैन की तरह ।’’ 

Open in app