India vs Australia 2023: भारत में टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू से ही सपना रहा, ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ने कहा- वहां पर पिच अलग, स्पिनरों को मदद मिलती

India vs Australia 2023: ऑस्ट्रेलिया को फरवरी-मार्च में भारत का दौरा करना है जहां वह चार टेस्ट और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 2, 2023 16:12 IST2023-01-02T16:11:26+5:302023-01-02T16:12:00+5:30

India vs Australia 2023 Australia all-rounder Ashton Agar said Playing Test cricket in India dream relishing prospect spin-friendly wickets four-Test series start in Feb | India vs Australia 2023: भारत में टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू से ही सपना रहा, ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ने कहा- वहां पर पिच अलग, स्पिनरों को मदद मिलती

विकेट अलग तरह के होते हैं। उनसे स्पिनरों को मदद मिलती है।

Highlightsभारत में खेलना उनका शुरू से सपना रहा है।भारत में टेस्ट मैचों को टीवी पर देखना रोमांचक होता है।विकेट अलग तरह के होते हैं। उनसे स्पिनरों को मदद मिलती है।

India vs Australia 2023: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर एश्टन एगर का भारत में टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू से ही सपना रहा है और वह फरवरी में होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में उपमहाद्वीप की स्पिनरों के अनुकूल विकेटों पर गेंदबाजी करने की संभावना से ही रोमांचित हैं।

ऑस्ट्रेलिया को फरवरी-मार्च में भारत का दौरा करना है जहां वह चार टेस्ट और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा। कैमरन ग्रीन के चोटिल होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में चुने गए एगर ने कहा कि भारत में खेलना उनका शुरू से सपना रहा है।

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार एगर ने कहा,‘‘ यह मेरे दिमाग में था। मुझे वहां खेले जा रहे टेस्ट मैचों को देखने में आनंद आता था और मैं शुरू से ही भारत में टेस्ट क्रिकेट खेलने का सपना देखता रहा हूं।’’ उन्होंने कहा,‘‘ भारत में टेस्ट मैचों को टीवी पर देखना रोमांचक होता है क्योंकि विकेट अलग तरह के होते हैं। उनसे स्पिनरों को मदद मिलती है।

मैं निश्चित तौर पर इस दौरे पर जाना चाहूंगा लेकिन देखते हैं कि आगे क्या होता है।’’ बाएं हाथ के स्पिनर एगर ने अब तक चार टेस्ट मैचों में नौ विकेट लिए हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2017 में खेला था। उन्होंने अब तक 63 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें उनका गेंदबाजी औसत 41.84 है। उन्होंने 2271 रन भी बनाए हैं जिसने तीन शतक शामिल हैं।

इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पदार्पण टेस्ट मैच में ही 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 98 रन की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे। एगर ने कहा,‘‘ यदि मुझे मौका मिलता है तो मैं सातवें नंबर के आसपास बल्लेबाजी करूंगा। यह वास्तव में अच्छी जिम्मेदारी होगी। मैं पश्चिम आस्ट्रेलिया के लिए सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करता रहा हूं। ’’

Open in app