IND vs AUS: वनडे में भारत-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत में कौन पड़ा है भारी, ये 'रिकॉर्ड' बढ़ाएगा ऑस्ट्रेलिया की 'टेंशन'

India vs Australia ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 02 मार्च से 13 मार्च तक खेली जाने वाली पांच वनडे मैचों की सीरीज से पहले जानिए वनडे में दोनों का रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 1, 2019 12:47 PM2019-03-01T12:47:24+5:302019-03-01T13:09:14+5:30

India vs Australia 2019 Head to Head stats in ODIs | IND vs AUS: वनडे में भारत-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत में कौन पड़ा है भारी, ये 'रिकॉर्ड' बढ़ाएगा ऑस्ट्रेलिया की 'टेंशन'

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 02 से 13 मार्च तक पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के दौरे की शानदार शुरुआत करते हुए दो मैचों की टी20 सीरीज 2-0 से अपने करते हुए पहली बार भारत में टी20 सीरीज जीत ली है। दोनों टीमें अब 2 मार्च से पांच वनडे मैचों की सीरीज में आमने-सामनें होंगी। 

भारतीय टीम ने जनवरी में ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराते हुए पहली बार ऑस्ट्रेलिया में द्वपक्षीय वनडे सीरीज जीतने का कमाल किया है। इन दोनों टीमों के बीच खेली गई पिछली दोनों वनडे सीरीज टीम इंडिया ने ही जीती हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत में पिछली तीनों वनडे सीरीज गंवाई हैं 

भारत में इन दोनों के बीच आखिरी वनडे सीरीज 2017 में खेली गई थी, तब पांच वनडे मैचों की सीरीज में भारत ने 4-1 से जोरदार जीत दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में अपनी पिछली तीनों वनडे सीरीज गंवा चुका है। ऑस्ट्रेलिया के भारत में वनडे सीरीज गंवाने का सिलसिला अक्टूबर 2009 से शुरू हुआ था, जो अब भी जारी है। 

इन दोनों टीम के बीच खेले गए पिछले 8 वनडे मैचों में से भारत ने 6 मैच जीते हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया सिर्फ दो ही मैच जीत पाया है। वहीं अपने पिछले 10 वनडे मैचों में भारत ने 8 मैच जीते हैं जबकि सिर्फ दो में उसे हार मिली है। वहीं पिछले इतने ही मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 मैच गंवाए हैं जबकि सिर्फ दो में ही उसे जीत मिली है। 

पिछले 29 वनडे में से सिर्फ 8 मैच जीता है ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी आखिरी वनडे सीरीज 25 महीन पहले जनवरी 2017 में पाकिस्तान को 4-1 से हारते हुए जीती थी। इसके बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले 29 मैचों में से सिर्फ 8 मैच जीत पाई है और इस दौरान उसने छह वनडे सीरीज गंवाई हैं। ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जो तीन महीने बाद शुरू होने वाले वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई की टेंशन बढ़ाने वाले हैं।

अगर वनडे में भारत-ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो टी20 के उलट वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा टीम इंडिया पर भारी रहा है। आइए एक नजर डालते हैं इन दोनों टीमों के रिकॉर्ड पर।

भारत vs ऑस्ट्रेलिया का वनडे रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक खेले गए कुल 131 वनडे मैचों में से भारत ने 47 जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 74 मैच जीते हैं, बाकी 10 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है। 

भारत vs ऑस्ट्रेलिया का भारत में वनडे रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक भारत में खेले गए 56 वनडे मैचों में से भारत ने 25 जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 26 मैच जीते हैं, 5 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकले हैं। 

<a href='https://www.lokmatnews.in/topics/virat-kohli/'>विराट कोहली</a> ने दूसरे टी20 में 38 गेंदों में 72 रन की तूफानी पारी खेली थी (AFP)
विराट कोहली ने दूसरे टी20 में 38 गेंदों में 72 रन की तूफानी पारी खेली थी (AFP)

भारत vs ऑस्ट्रेलिया: द्विपक्षीय वनडे सीरीज का रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल नौ वनडे सीरीज खेली गई हैं, जिनमें से ऑस्ट्रेलिया ने पांच वनडे सीरीज जबकि भारत ने चार सीरीज जीती हैं। इन नौ में से सात द्वपक्षीय सीरीज भारत में खेली गईं जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने चार जबकि भारत ने तीन सीरीज जीती हैं। 

ऑस्ट्रेलिया में इन दोनों टीमों के बीच दो द्विपक्षीय सीरीज खेली गई हैं, जिनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 2016 में खेली सीरीज 4-1 से जीती थी जबकि भारत ने 2019 में खेली गई सीरीज 2-1 से जीती।

भारत vs ऑस्ट्रेलिया वनडे क्रिकेट में उच्चतम-न्यूनतम स्कोर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे क्रिकेट में उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड भारत के नाम है, जो उसने 2 नंवबर 2013 को बेंगलुरु में 383/6 के स्कोर के साथ बनाया था। वहीं भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का उच्चतम स्कोर 23 मार्च 2003 को खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल में जोहांसबर्ग में बनाया गया 359/2 का स्कोर है। 

वहीं इन दोनों टीमों के बीच वनडे क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड भी भारत के नाम है जो 1981 में सिडनी में 63 रन स्कोर पर सिमटते हुए बनाया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया 1991 में पर्थ में 101 रन बनाकर ऑल आउट हुआ था।

भारत vs ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज: सबसे कामयाब बल्लेबाज-गेंदबाज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे क्रिकेट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 71 वनडे मैचों में 3077 रन बनाए हैं, जिनमें 9 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग हैं, जिन्होंने 59 मैचों में 6 शतकों और 9 अर्धशतकों की मदद से 2164 रन बनाए।

वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली के नाम है जिन्होंने 32 मैचों में 55 विकेट लिए हैं। 41 मैच में 45 विकेट लेकर भारत के कपिल देव इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।

Open in app