IND vs AUS, 1st Test: जानिए कब और कहां देख सकेंगे पहले टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भारतीय टीम तैयार है। मैच से एक दिन पहले ही भारत ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान भी कर दिया है।

By अमित कुमार | Updated: December 16, 2020 17:15 IST2020-12-16T17:14:57+5:302020-12-16T17:15:47+5:30

India vs Australia 1st Test, Adelaide Live Streaming Details When And Where to Watch | IND vs AUS, 1st Test: जानिए कब और कहां देख सकेंगे पहले टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsदोनों देशों के बीच टीम 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर से शुरू होनी है।कप्तान कोहली ने स्पष्ट किया कि शुभमन गिल और लोकेश राहुल को अपने मौकों का इंतजार करना होगा।विकेटकीपर के स्थान पर रिद्धिमान साहा को विस्फोटक ऋषभ पंत पर तरजीह दी गई है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया का पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। यह मैच सुबह 9 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा। वहीं मैच का टॉस भारतीय समयानुसार सुबह नौ बजे किया जाएगा। पहले टेस्ट मैच का लाइव टेलिकास्ट सोनी नेटवर्क पर होगा। इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव, जियो टीवी और एयरटेल एक्सट्रीम पर देखी जा सकती है। 

भारतीय टीम पहले दिन-रात्रि टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के गुलाबी गेंद के क्रिकेट में दबदबे को कड़ी चुनौती देने की कोशिश करेगी। जबकि मेजबान टीम दो साल पहले की हार का बदला लेने को तैयार है, हालांकि उसके कई खिलाड़ी चोटों की समस्या से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया कारोबारी कैरी पैकर ने 1970 के दशक में चैनल नाइन पर अपनी ‘विश्व सीरीज दिन-रात्रि टेस्ट मैचों’ को प्रोमोट करते हुए एक शानदार कैप्शन दिया था, ‘‘बिग ब्वाएज प्ले एट नाइट (शीर्ष खिलाड़ी रात में खेलते हैं)। ’’ 

यहां तक कि 2020 में भी सीरीज के लिये इससे उचित कैप्शन नहीं मिल सकता जिसमें कोहली की शानदार बल्लेबाजी का सामना स्टीव स्मिथ की रन जुटाने की निरंतरता से हो, जिसमें चेतेश्वर पुजारा के क्रीज पर टिके रहने की जिद को युवा मार्नस लाबुशेन चुनौती दे। और यह सब एडीलेड ओवर में दूधिया रोशनी में खेले जाने वाले मुकाबले में होगा। साथ ही दोनों टीमों के तेज गेंदबाज गुलाबी गेंद से गोधूलि के समय बल्लेबाजों के दिमाग में संशय पैदा कराना चाहेंगे। 

ईशांत शर्मा जैसा अनुभवी तेज गेंदबाज भारतीय टीम में शामिल नहीं है तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई लाइन-अप को अपने स्टार डेविड वॉर्नर की कमी खलेगी जिससे दोनों टीमें मजबूती के हिसाब से बराबरी पर ही दिखती हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को ज्यादा दिन-रात्रि टेस्ट खेलने का अनुभव है और उसे घरेलू परिस्थितियों का फायदा निश्चित रूप से मिलेगा। दिन-रात्रि टेस्ट मैच की अपनी खासियत है जिसमें बल्लेबाजों के पहले सत्र में हावी होने की उम्मीद होती है जबकि जब सूरज छिप जाता है तो गेंदबाजों की तूती बोलती है क्योंकि गुलाबी कूकाबूरा की रफ्तार तेज हो जाती है। 

Open in app