केदार जाधव (नाबाद 81) और एमएस धोनी (नाबाद 59) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 236 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए थे। 237 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 48.2 ओवर में 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा के अर्धशतक के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 40 और मार्क्स स्टोइनिस ने 37 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी 5 ओवर में 40 रन जोड़े और अंत के ओवरों में नाथन कूल्टर नाइल ने 28 रन बनाकर आउट हुए, जबकि एलेक्स कैरी ने 36 रनों की नाबाद पारी खेली। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्पिनर एश्टन टर्नर को वनडे पदार्पण का मौका दिया है, जो 21 रन बनाकर आउट हुए।
भारत की ओर से मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को दो-दो सफलता मिली, वहीं केदार जाधव ने एक विकेट अपने नाम किया। रवींद्र जडेजा ने काफी किफायती गेंदबाजी की और 10 ओवर में सिर्फ 33 रन दिया, लेकिन कोई विकेट नहीं हासिल कर पाए।
दोनों टीमें (India-Australia) इस प्रकार हैं -
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अम्बाती रायुडू, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्कस स्टोइनिस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लैन मैक्सवेल, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरी, नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, जेसन बेहरेनडोर्फ और एडम जम्पा।