IND Vs AUS 3rd ODI: विराट कोहली ने आज बना दिए 23 रन तो टूट जाएगा सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड

IND Vs AUS 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत तीन वनडे मैचों की सीरीज पहले ही हार चुका है। आज तीसरा मुकाबला कैनबरा में खेला जाना है। ऐसे में विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड तोड़ने का बेहतरीन मौका है।

By विनीत कुमार | Published: December 02, 2020 8:06 AM

Open in App
ठळक मुद्देकैनबरा में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच, सीरीज गंवा चुकी है टीम इंडियाविराट कोहली आज 23 रन बनाते हैं तो वे सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगेअभी तक ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, उन्होंने 300 पारियों में 12 हजार वनडे रन पूरे किए थे

Ind vs Aus 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही है। हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) एक इतिहास रचने के मुहाने पर खड़े हैं। वे आज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का एक बड़ा रिकॉर्ड आज तोड़ सकते हैं।

वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था और इसी के साथ टीम इंडिया सीरीज भी हार गई है। अब आखिरी और तीसरा मैच आज कैनबरा में खेला जाना है। 

भारतीय टीम इस मैच में जीत हासिल कर बढ़े हुए मनोबल के साथ टी20 सीरीज में जाना चाहेगी। टी20 सीरीज की शुरुआत 4 दिसंबर से हो रही है। इन सबके बीच नजरें खास तौर पर विराट कोहली पर रहेंगी।

विराट कोहली इतिहास रचने के करीब

भारतीय टीम को सिडनी में खेले गए पहले मुकाबले में 66 और फिर दूसरे मैच में 51 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। बहरहाल, आज के मैच में विराट कोहली के पास उपलब्धि हासिल करने का बड़ा मौका होगा।

आईसीसी वर्ल्ड रैंकिंग में फिलहाल दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज विराट कोहली अगर आज 23 रन और बना लेते हैं, तो वह वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 12000 रन पूरे करने का कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे।

कोहली की उम्र अभी 32 साल है। ऐसे में वह सबसे कम पारियों (242) में ये खास उपलब्धि हासिल करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। सचिन तेंदुलकर को 12000 रन पूरे करने के लिए 300 पारियां खेलनी पड़ी थी।

सचिन तेंदुलकर ने 1 मार्च 2003 को सेंचुरियन में पाकिस्तान के खिलाफ ये कारनामा किया था और ये उनका 309वां वनडे मैच था। कोहली ने अभी तक 250 वनडे मैच खेले हैं। 

सचिन के बाद अभी दूसरे नंबर पर सबसे तेज 12 हजार रन बनाने के मामले में रिकी पॉन्टिंग (314 पारी) और फिर श्रीलंका के कुमार संगकारा (336 पारियां) हैं।   

सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर- 309 मैच, 300 पारियांरिकी पॉन्टिंग- 323 मैच, 314 पारियांकुमार संगकारा- 359 मैच, 336 पारियांसनथ जयसूर्या- 390 मैच, 379 पारियांमहेला जयवर्धने- 426 मैच, 399 पारियां

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाविराट कोहलीसचिन तेंदुलकररिकी पोंटिंग

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या