PBKS vs SRH: पैसा वसूल मैच, पंजाब किंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 रन से जीता रोमांचक मुकाबला

183 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने लगभग मैच को अपने नाम ही कर लिया था, लेकिन वह 180 रन तक ही पहुंच सकी और मुकाबला केवल 2 रनों से गंवा बैठी। 

By रुस्तम राणा | Published: April 9, 2024 11:15 PM2024-04-09T23:15:18+5:302024-04-09T23:43:10+5:30

PBKS vs SRH IPL 2024 Sunrisers Hyderabad won the match against Punjab Kings by 2 runs | PBKS vs SRH: पैसा वसूल मैच, पंजाब किंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 रन से जीता रोमांचक मुकाबला

PBKS vs SRH: पैसा वसूल मैच, पंजाब किंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 रन से जीता रोमांचक मुकाबला

googleNewsNext
Highlights183 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने बनाए 180/6 रनSRH के भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 32 रन देकर निकाले दो विकेट एसआरएच के युवा नीतिश कुमार रेड्डी की 37 गेंद में खेली थी 64 की पारी

PBKS vs SRH, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मंगलवार को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 2 रनों से हराया। 183 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने लगभग मैच को अपने नाम ही कर लिया था, लेकिन वह 20 ओवर में अपने 6 विकेट खोकर 180 रन तक ही पहुंच सकी और मुकाबला केवल 2 रनों से गंवा दिया।

पीबीकेएस के शशांक सिंह (25 गेंद, रन 46 नाबाद) और आशुतोष शर्मा (15 गेंद, 33 रन, नाबाद) ने एसआरएच के गेंदबाजों की ऐसी धुलाई की, कि मानो अब यह मुकाबला सनराइजर्स हार जाएगी। लेकिन अंतिम ओवर डाल रहे एसआरएच के अनुभवी गेंदबाज जयदेव उनडकट  (49/1) अपनी टीम की जीत आखिरी ओवर की पांचवी गेंद में सुनिश्चित की।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पीबीकेएस की बल्लेबाजी का शुरुआती क्रम एसआरएच की गेंदबाजी के आगे धराशाई हो गया। दूसरा ओवर डाल रहे कप्तान पेट कमिंस ने जॉनी बेयरस्टो को शून्य पर आउट कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार तीसरे ओवर की आखिरी बॉल पर प्रभसिमरन सिंह को 4 रन पर चलता किया और फिर पांचवें ओवर में कप्तान धवन (14) को अपना शिकार बनाया। हालांकि अंत में शशांक और आशुतोष ने मोर्चा संभाला और विजेता टीम को कड़ी टक्कर टी, लेकिन वे अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम साबित हुए। 

वहीं मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एसआरएच ने युवा नीतिश कुमार रेड्डी की 37 गेंद में खेली गयी 64 रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत पीबीकेएस के खिलाफ नौ विकेट पर 182 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। पंजाब किंग्स के लिए बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 29 रन देकर चार विकेट अपनी झोली में डाले। हर्षल पटेल और सैम करन ने दो-दो विकेट झटके जबकि कागिसो रबाडा को एक विकेट मिला। 

Open in app