अंडर-19: श्रीलंका के खिलाफ अर्जुन-अर्जुन के शोर के बीच इन खिलाड़ियों ने मचाया धमाल, मजबूत स्थिति में भारत

मैच के पहले दिन सभी नजरें अर्जुन तेंदुलकर पर थी, जिन्होंने 15 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी डेब्यू करने वाले श्रीलंकाई ओपनर कामिल मिशारा को आउट किया।

By विनीत कुमार | Published: July 18, 2018 07:13 PM2018-07-18T19:13:22+5:302018-07-18T19:16:41+5:30

india under 19 vs sri lanka under 19 team 1st youth test day 2 match report | अंडर-19: श्रीलंका के खिलाफ अर्जुन-अर्जुन के शोर के बीच इन खिलाड़ियों ने मचाया धमाल, मजबूत स्थिति में भारत

India under-19 Vs Sri Lanka U 19

googleNewsNext

कोलंबो, 18 जुलाई: कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ जारी पहले अंडर-19  यूथ टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 5 विकेट खोकर 473 रन बना लिए हैं। साथ ही पहली पारी के आधार पर भारत ने श्रीलंका पर 229 रनों की बढ़त बना ली है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत की ओर से नेहल वधेरा 81 रन और आयूष बडोनी 107 रन बनाकर खेल रहे हैं।

आयूष 115 गेंदों की अपनी पारी में 11 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं। वहीं, नेहाल ने 117 गेंदों में तीन छक्के और 9 चौके लगाए हैं। इससे पहले श्रीलंका की पहली पारी में 244 के जवाब में भारत की शुरुआत शानदार रही। अथर्व टेडे (113) और कप्तान अनुज रावत (63) ने पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े। टेडे ने अपनी पारी में 160 गेंदों का सामना किया और 13 चौके लगाए। पवन शाह ने 38 और यश राठौड़ ने 34 रनों का योगदान दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट खोकर 92 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें- भुवनेश्वर नहीं थे फिट तो क्यों खेले तीसरे वनडे में? बीसीसीआई के सहयोगी स्टाफ सवालों के घेरे में

पहले दिन अर्जुन तेंदुलकर ने लिया भारत के लिए अपना पहला विकेट

मैच के पहले दिन सभी नजरें अर्जुन तेंदुलकर पर थी, जिन्होंने 15 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी डेब्यू करने वाले श्रीलंकाई ओपनर कामिल मिशारा को आउट किया। यह भारत के लिए अर्जुन तेंदुलकर का पहला विकेट रहा और इसकी खूब चर्चा भी हुई। 

हालांकि, भारतीय गेंदबाजी आक्रमण मुख्य रूप से हर्ष त्यागी और आयूष बडोनी के नाम रहा, जिन्होंने 4-4 विकेट झटके। हर्ष ने 26 ओवरों की गेंदबाजी में 5 मेडन डाले और 92 रन दिए। वहीं, आयूष ने केवल 9.3 ओवर की गेंदबाजी में 24 रन देकर चार विकेट झटके। मोहित जांगड़ा को एक सफलता मिली।

यह भी पढ़ें- आईसीसी वनडे रैकिंग: कोहली टॉप पर बरकरार, 1991 के बाद ये 'खास' कमाल करने वाले पहले बल्लेबान बने

Open in app