भारतीय अंडर-19 टीम जुलाई में करेगी श्रीलंका दौरा, जानिए पूरा कार्यक्रम

India Under-19: भारतीय अंडर-19 टीम जुलाई में श्रीलंका दौरे पर दो चार दिनी और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 10, 2018 10:18 AM

Open in App

नई दिल्ली, 10 जून: भारतीय अंडर-19 टीम जुलाई से शुरू हो रहे अपने एक महीने लंबे श्रीलंका दौरे पर दो चार दिनी और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम के इस दौरे के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया गा है। भारतीय टीम 10 जुलाई को श्रीलंका पहुंचेगी। इसके बाद वह 12-13 जुलाई को दो वॉर्म-अप मैच खेलेगी। 

इस दौरे का पहला चार दिनी मैच 16-19 जुलाई को कटुनायके में खेला जाएगा। वहीं दूसरा चार दिनी मैच 23-26 जुलाई से हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। 

इस दौरे पर सभी की निगाहें महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पर होंगी, जिन्हें चार दिनी मैचों के लिए पहली बार भारतीय अंडर-19 टीम में चुना गया है।

वहीं वनडे सीरीज की शुरुआत 29 जुलाई से पी सारा ओवल मैदान पर होगी। इसके बाद अगले दो वनडे मैच 1 और 4 अगस्त को सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में खेले जाएंगे। वहीं आखिरी दो वनडे मैच 6 और 9 अगस्त को मोराटुआ स्थित डी सोयसा स्टेडियम में खेले जाएंगे।

श्रीलंका क्रिकेट ने इस हफ्ते की शुरुआत में पूर्व क्रिकेटर हसन तिलकरत्ने को श्रीलंका अंडर-19 टीम का नया कोच नियुक्त किया है। तिलकरत्ने ने कोच पद के लिए दो साल का करार किया है और उन्होंने रॉय डायस की जगह ली है।  

टॅग्स :अर्जुन तेंदुलकरभारत vs श्रीलंका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या