इंडिया अंडर-19 का विजय अभियान जारी, पहले वनडे में श्रीलंका को 6 विकेट से दी शिकस्त

भारत ने 37.1 ओवर में चार विकेट पर 144 रन बनाकर जीत दर्ज की और पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी।

By भाषा | Updated: July 30, 2018 17:45 IST

Open in App

कोलंबो, 30 जुलाई: अजय देव गौड़ की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और फिर अनुज रावत के अर्धशतक की मदद से भारत अंडर-19 ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए पहले युवा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां श्रीलंका अंडर-19 को 77 गेंदें शेष रहते हुए छह विकेट से करारी शिकस्त दी।

भारतीय टीम ने इससे पहले युवा टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 से क्लीन स्वीप किया और अब सीमित ओवरों की श्रृंखला के शुरुआती मैच में भी श्रीलंकाई टीम उसके सामने नहीं टिक पायी। 

श्रीलंका अंडर-19 ने 50 ओवरों के इस प्रारूप में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन 38.4 ओवर में 143 रन पर सिमट गयी। अजय देव गौड़ ने 18 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि मोहित जांगड़ा, यतिन मांगवानी और कप्तान आयुष बडोनी ने दो - दो विकेट लिये। श्रीलंका के लिये नौवें नंबर के बल्लेबाज निपुन मालिंगा ने सर्वाधिक 38 रन बनाये जबकि कप्तान निपुन परेरा ने 33 रन का योगदान दिया। 

भारत ने 37.1 ओवर में चार विकेट पर 144 रन बनाकर जीत दर्ज की और पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी। अनुज रावत ने 50 रन बनाये जबकि समीर चौधरी 31 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय टीम ने हालांकि छोटे लक्ष्य के सामने नियमित अंतराल में विकेट गंवाये। पवन शाह (12) जल्द ही पवेलियन लौट गये। यशश्वी जायसवाल (15) और आर्यन जुयाल (20) भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाये। ऐसे में रावत ने धैर्यपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली। 

रावत को जब संडन मेंडिस ने आउट किया तब भारत लक्ष्य से 31 रन दूर था। ऐसे में चौधरी ने अच्छी जिम्मेदारी संभाली। अथर्व तायडे (नाबाद नौ) ने उनका आखिर तक साथ दिया। श्रीलंका की तरफ से लक्षित मानसिंघे ने दो विकेट लिये।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

टॅग्स :भारत vs श्रीलंका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या