Champions Trophy 2025: श्रीलंका में हार से नाराज हैं रोहित शर्मा, इन दो बड़े खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता, रहम करने के मूड में नहीं हैं कप्तान

रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं और अब वह पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर नजर गड़ाए हुए हैं। इसलिए वह कुछ बड़े नामों को टीम से बाहर कर सकते हैं।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: August 11, 2024 11:32 AM2024-08-11T11:32:42+5:302024-08-11T11:34:32+5:30

Champions Trophy 2025 Rohit Sharma angry defeat in Sri Lanka KL Rahul and Sanju Samson may face an axe | Champions Trophy 2025: श्रीलंका में हार से नाराज हैं रोहित शर्मा, इन दो बड़े खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता, रहम करने के मूड में नहीं हैं कप्तान

श्रीलंका में हार से नाराज हैं रोहित शर्मा

googleNewsNext
Highlightsश्रीलंका में हार से नाराज हैं रोहित शर्माChampions Trophy 2025 से दो बड़े खिलाड़ियों का कटेगा पत्ताकेएल राहुल और संजू सैमसन को बाहर किया जा सकता है

Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम अपने हालिया श्रीलंका दौरे पर वनडे में बुरी तरह हार कर वापस आई। श्रीलंका के स्पिन गेंदबाजों के सामने भारतीय मध्यक्रम ताश के पत्तों की तरह ढह गया। सिर्फ कप्तान रोहित शर्मा ही कुछ संघर्ष कर सके। इस हार के बाद कोच और कप्तान टीम के प्रदर्शन से नाराज हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में बड़े बदलाव कर सकते हैं। 

एक रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं और अब वह पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर नजर गड़ाए हुए हैं। इसलिए वह कुछ बड़े नामों को टीम से बाहर कर सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि हालिया सीरीज में प्रभावित करने में विफल रहे दो विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और संजू सैमसन को बाहर किया जा सकता है।

हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभी तक इस पर अपना रुख साफ नहीं किया है कि टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं। ये भी सामने आया है कि भारतीय टीम अपने मैच श्रीलंका या यूएई जैसे अन्य स्थानों पर खेल सकती है। ऐसे में अगर टीम इंडिया को इतना बड़ा टूर्नामेंट फिर से श्रीलंका में खेलना पड़ा तो रोहित शर्मा को पता है कि उनके सामने फिर से स्पिन का जाल बुना जाएगा। यही कारण है कि रोहित शर्मा चाहते हैं कि मध्यक्रम में तकनिकी रूप से मजबूत बल्लेबाज ही खेलें।

श्रीलंका में सीरीज हारने के बाद रोहित ने कहा था कि हमें यह सोचना होगा कि कौन से खिलाड़ी इस तरह की पिचों पर खेल सकते हैं और कौन नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि "कुछ खिलाड़ियों को लगातार मौके दिए जाने चाहिए।" कप्तान ने कहा था कि हमें यह स्वीकार करना होगा कि हमने कहां-कहां गलतियां कीं। हम स्पिनरों के खिलाफ अधिक इरादे और आक्रामकता नहीं दिखा पाए और उन्होंने हम पर लगातार दबाव बनाया। इस बीच, रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रोहित शर्मा बड़े टूर्नामेंट से पहले प्रयोग करने के बजाय टीम में नियमित विकेटकीपर रखने के लिए ऋषभ पंत को कुछ निश्चित मैच देना चाहते हैं।

Open in app