फ्लॉरिडा पहुंची टीम इंडिया, मियामी एयरपोर्ट पर विराट कोहली संग नजर आईं अनुष्का

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 अगस्त से 3 सितंबर के बीच 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 31, 2019 3:19 PM

Open in App

टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौर के लिए फ्लॉरिडा पहुंच चुकी है। इस दौरान कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का संग मियामी एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। कोहली-अनुष्का की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 अगस्त से 3 सितंबर के बीच 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज के पहले दो मुकाबले 3 और 4 अगस्त को फ्लॉरिडा में खेले जाने हैं। इसके बाद तीसरा और आखिरी टी20 मैच गयाना में होना है।

भारतीय टीम इस दौरे पर 3,4 और 6 अगस्त को तीन टी20, 08, 11 और 14 अगस्त को तीन वनडे और 22-26 अगस्त से पहला और 30 अगस्त-03 सितंबर को दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी। यहां जानिए पूरा शेड्यूल...

3 अगस्त, शनिवार: पहला टी20, सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉन्डरहिल, फ्लॉरिडा (रात 8 बजे)4 अगस्त, रविवार: दूसरा टी20    सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉन्डरहिल, फ्लॉरिडा (रात 8 बजे)6 अगस्त, मंगलवार: तीसरा टी20, प्रोविएंस स्टेडियम, गयाना (रात 8 बजे)8 अगस्त, गुरुवार: पहला वनडे    प्रोविएंस स्टेडियम, गयाना (शाम 7 बजे)11 अगस्त, रविवार: दूसरा वनडे    क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद (शाम 7 बजे)14 अगस्त, बुधवार: तीसरा वनडे    क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद (शाम 7 बजे)22-26 अगस्त, मंगलवार: पहला टेस्ट, सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ (शाम 7 बजे)30 अगस्त- 03 सितंबर: दूसरा टेस्ट, सबीना पार्क, किंग्सटन, जमैका (रात 8 बजे)

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीमः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, कुणाल पांड्या, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीमः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी।

दो मैचों के लिए भारतीय टीमः विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमभारत Vs वेस्टइंडीजबीसीसीआईविराट कोहलीअनुष्का शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या