20 वर्षीय राहुल चाहर को पहली बार मिला टीम इंडिया में मौका, जानिए कैसा रहा अब तक का प्रदर्शन

4 अगस्त 1999 को राजस्थान में जन्मे राहुल लेग ब्रेक गेंदबाज हैं। राहुल ने नवंबर 2016 में अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेला था।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 21, 2019 3:05 PM

Open in App

वेस्टइंडीज दौरे के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। टी20 सीरीज में लेग स्पिनर राहुल चहर एकमात्र नया चेहरा हैं। राहुल के साथ उनके चचेरे भाई दीपक चहर भी इस टीम में हैं। वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम 3 अगस्त से 3 सितंबर तक 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। 

4 अगस्त 1999 को राजस्थान में जन्मे राहुल लेग ब्रेक गेंदबाज हैं। राहुल ने नवंबर 2016 में अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेला था। ये गेंदबाज 14 फर्स्ट क्लास मैचों में 3.58 की इकॉनमी के साथ 63 शिकार कर चुका है। इस दौरान राहुल ने 5 बार चार, जबकि 6 बार पारी में पांच शिकार किए हैं। बात अगर लिस्ट-ए के 24 मैचों की करें, तो राहुल 4.89 की इकॉनमी के साथ 42 विकेट झटक चुके हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ 5/29 रहा है।

राहुल ने आईपीएल में डेब्यू साल 2017 में किया था। अपने पहले सीजन उन्होंने 3 मैचों में 2, जबकि साल 2019 में 13 मैचों में 13 शिकार किए थे। आईपीएल में इस गेंदबाज की इकॉनमी 6.77 की रही है।

बता दें कि टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान विराट कोहली के हाथों में होगी। उनके अलावा रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत, क्रुणाल पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी को मौका दिया गया है।

टॅग्स :बीसीसीआईइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)टीम इंडियाभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमभारत vs बांग्लादेश

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या