टीम इंडिया का अगला सीजन होगा क्रिकेट ऐक्शन से भरपूर, जानिए 63 मैचों का कार्यक्रम

भारतीय क्रिकेट टीम 2018-19 के सीजन में 30 वनडे, 12 टेस्ट और 21 टी20 मैच खेलेगी

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 18, 2018 12:30 IST2018-02-18T12:28:56+5:302018-02-18T12:30:09+5:30

India set to play estimated 63 international matches during 2018-19 season | टीम इंडिया का अगला सीजन होगा क्रिकेट ऐक्शन से भरपूर, जानिए 63 मैचों का कार्यक्रम

भारतीय क्रिकेट टीम

टीम इंडिया अगले एक साल तक क्रिकेट मैदान पर काफी व्यस्त रहेगी। भारतीय टीम के 2018-19 के सीजन में उसे 30 वनडे समेत कुल 63 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं। इस दौरान भारतीय टीम 12 टेस्ट मैच और 21 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। भारतीय टीम का वर्तमान सीजन (2017-18) श्रीलंका में 6-18 मार्च तक होने वाली निदाहास ट्राई नेशन टी20 सीरीज के साथ खत्म होगी, जिसकी तीसरी टीम बांग्लादेश है।

भारतीय क्रिकेट का अगला सीजन अप्रैल में इंडियन प्रीमियर लीग के साथ शुरू होगा। लेकिन भारतीय टीम अपना अभियान जून में आयरलैंड के दौरे पर दो मैचों की एक छोटी टी20 सीरीज से करेगी। जून में ही भारत अफगानिस्तान के पहले टेस्ट मैच के लिए उसकी मेजबानी करेगा।

इसके बाद टीम इंडिया का करीब ढाई महीने चलने वाला इंग्लैंड दौरा शुरू होगा, जो जुलाई से शुरू होकर सितंबर तक चलेगा। इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम पांच टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। 

इसके बाद एशिया कप वनडे टूर्नामेंट होगा, जिसका कार्यक्रम तय होना अभी बाकी है। एशिया कप में करीब 9 वनडे मैच खेले जाएंगे। 

भारत का घरेलू सीजन अक्टूबर-नवंबर में वेस्टइंडीज के आने से शुरू होगा। भारत के इस दौरे पर विंडीज टीम 2 टेस्ट, 5 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी।  

वेस्टइंडीज के साथ सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी, जहां वह नवंबर-दिसंबर के बीच चार टेस्ट, तीन टी20 इंटरनेशनल और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। 

इसके बाद भारतीय टीम जनवरी मध्य से फरवरी तक न्यूजीलैंड को दौरे पर जाएगी, जहां वह पांच वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। बीसीसीआई न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट मैच न खेलने का निर्णय किया है क्योंकि वहां भारतीय समयानुसार सुबह 3.30 बजे से शुरू होने वाले टेस्ट मैच, बीसीसीआई के लिए कर्मशियल तौर पर घाटे का सौदा हैं।

अगले साल फरवरी के आखिर में ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत के दौरे पर आएगी। 2018-19 के सीजन का समापन तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए जिम्बाब्वे के भारत दौरे से होगा।

भारतीय क्रिकेट टीम के 2018-19 सीजन का कार्यक्रम 

जून 2018: vs आयरलैंड (विदेशी दौरा, 2 टी20)
जून 2018: vs अफगानिस्तान (एक घरेलू टेस्ट)
जुलाई-सितंबर 2018: vs इंग्लैंड दौरा (5 टेस्ट, 3 वनडे, 3 टी20)
सितंबर 2018: एशिया कप (करीब 9 वनडे, जगह, तारीख तय नहीं)
अक्टूबर-नवंबर 2018: vs वेस्टइंडीज (2 घरेलू टेस्ट, 5 वनडे, 3 टी20)
नवंबर-दिसंबर 2018: vs ऑस्ट्रेलिया दौरा (4 टेस्ट, 3 वनडे, 3 टी20)
जनवरी-फरवरी 2019: vs न्यूजीलैंड दौरा (5 वनडे, 5 टी20)
फरवरी-मार्च 2019: vs ऑस्ट्रेलिया (5 घरेलू वनडे, 2 टी20)
मार्च 2019 : vs जिम्बाब्वे (3 घरेलू टी20)

Open in app