भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को वेलिंगटन में खेले जा रहे पांचवें वनडे में महज 18 रन के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवाने के बावूजद 252 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।
भारत के लिए अंबाती रायुडू ने 90, विजय शंकर और हार्दिक पंड्या ने 45-45 और केदार जाधव ने 34 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेलते हुए भारत को लगातार दूसरे मैच में कम स्कोर पर सिमटने से बचाया। भारतीय टीम चौथे वनडे में 92 रन पर सिमट गई थी और उसे वनडे की सबसे बड़ी हार मिली थी।
भारत ने खराब शुरुआत के बावजूद बनाया 250 का स्कोर, बना रिकॉर्ड
भारत ने 18 रन पर 4 विकेट गंवाने के बावजूद 250 रन तक पहुंचते हुए एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है। ये वनडे क्रिकेट में सिर्फ दूसरी बार है जब भारत ने 20 रन के अंदर 4 विकेट गंवाने के बावजूद 250 प्लस का स्कोर बनाया है।
इससे पहले एकमात्र बार भारत ने 1983 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 9 रन पर 4 विकेट गिरने के बावजूद 266/8 का स्कोर बनाया था। इसका मतलब है कि भारत ने करीब 35 साल बाद 20 रन के अंदर 4 विकेट गिरने के बावजूद 250 का स्कोर हासिल करने का कमाल किया है।
टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके 4 विकेट 18 रन पर गिर गए। रोहित शर्मा (2), शिखर धवन (6), शुभमन गिल (7) और एमएस धोनी (1) सस्ते में पविलियन लौट गए।
अंबाती रायुडू ने इसके बाद विजय शंकर के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की और छठे विकेट के लिए केदार जाधव के साथ 72 रन जोड़ते हुए भारत को संकट से उबारा। निचले क्रम में हार्दिक पंड्या ने 22 गेंदों में 45 रन की जोरदार पारी खेलते हुए भारत का स्कोर 49.5 ओवर में 252/10 तक पहुंचा दिया।