इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के लिए नीलामी का आयोजन गुरुवार को किया गया, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर पैट कमिंस सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, जिन्हें 15.50 करोड़ रुपये में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा। वह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं। उन्हें कोलकाता ने खरीदा।
गुरुवार को हुई नीलामी में दूसरे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल रहे। उन्हें 10.75 में पंजाब ने खरीदा। वह भी 2 करोड़ की बेस प्राइस वाली सूची में थे। इसके अलावा क्रिस मॉरिस (10 करोड़), नाथन कूल्टर नाइल (8 करोड़), शेल्डन कॉट्रेल (8.5 करोड़), पीयूष चावला (6.75 करोड़), सैम कर्रन (5.50 करोड़) और इयॉन मॉर्गन (5.25 करोड़) को भी बड़ी रकम मिली।
नीलामी के लिए 971 में से 338 खिलाड़ियों के नाम शॉर्टलिस्ट किए गए थे, जिनमें 186 भारतीय,143 विदेशी, जबकि तीन खिलाड़ी एसोसिएट सदस्यों के थे। गुरुवार को हुई नीलामी में कुल 62 खिलाड़ी खरीदे गए, जिनमें 29 खिलाड़ी शामिल है। सभी 8 टीमों ने खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 140 करोड़ रुपये खर्च किए।