Asia Cup 2022: एशिया कप से बाहर हुए टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आवेश खान, दीपक चाहर टीम में शामिल

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा ,‘‘आवेश को बुखार है और साइनस की समस्या होने से परेशानी बढ़ गई है। वह टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल सकेंगे। दीपक चाहर यहां है ही और उन्हें टीम में शामिल किया गया है ।’’ 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 06, 2022 9:50 PM

Open in App
ठळक मुद्देआवेश खान बुखार से जुड़ी बीमारी के कारण एशिया कप के बाकी मैचों से हुए बाहर बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उनके टूर्नामेंट से बाहर होने की पुष्टि कीबोर्ड के अधिकारी ने कहा- आवेश को बुखार है और साइनस की समस्या होने से परेशानी बढ़ गई है

नई दिल्ली: टीम इंडिया के  तेज गेंदबाज आवेश खान बुखार से जुड़ी बीमारी के कारण एशिया कप के बाकी मैचों से बाहर हो गए। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। तेज गेंदबाज दीपक चाहर को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा ,‘‘आवेश को बुखार है और साइनस की समस्या होने से परेशानी बढ़ गई है। वह टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल सकेंगे। दीपक चाहर यहां है ही और उन्हें टीम में शामिल किया गया है ।’’ 

आवेश वेस्टइंडीज दौरे से ही खराब फॉर्म में है और हांगकांग के खिलाफ मैच में उसने 50 से ज्यादा रन दे डाले। बुखार के कारण वह पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेला लेकिन कोच राहुल द्रविड़ को उम्मीद थी कि वह बाकी मैचों के लिये फिट हो जाएंगे। चाहर बेहतरीन स्विंग गेंदबाज हैं जो पावरप्ले के ओवरों में विकेट लेने में माहिर है। 

फिटनेस कारणों से उन्हें एशिया कप की मूल टीम में नहीं चुना गया लेकिन वह रिजर्व के तौर पर टीम के साथ थे। सूत्र ने कहा ,‘‘दीपक को वापसी तो करनी ही थी। आवेश दुर्भाग्यपूर्ण हालात के कारण बाहर हुआ है और उम्मीद है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला से पहले फिट हो जायेगा ।’’

(इनपुट एजेंसी)

टॅग्स :एशिया कपदीपक चाहरटीम इंडिया
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या