IND vs NED: आखिरी लीग मैच में भारत ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से हराया, राहुल और श्रेयस रहे जीत के हीरो

केएल राहुल (102 रन, 64 गेंद) विश्व कप में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय क्रिकेटर बने जिससे उनके और श्रेयस अय्यर (नाबाद 128 रन, 94 गेंद) के सैकड़े की बदौलत भारत ने रविवार का यहां दिवाली के दिन नीदरलैंड के खिलाफ अंतिम लीग मैच में चार विकेट पर 410 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में नीदरलैंड्स सिर्फ 150 रन ही बना सकी। भारत ने ये मैच 160 रनों से जीता।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: November 12, 2023 09:32 PM2023-11-12T21:32:35+5:302023-11-12T21:33:48+5:30

India defeated Netherlands by 160 runs, Rahul and Shreyas were the heroes of victory ICC World Cup 2023 | IND vs NED: आखिरी लीग मैच में भारत ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से हराया, राहुल और श्रेयस रहे जीत के हीरो

भारत ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से हराया

googleNewsNext
Highlightsआखिरी लीग मैच में भारत ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से हरायारोहित, कोहली, गिल और सूर्यकुमार ने भी की गेंदबाजीनीदरलैंड्स सिर्फ 150 रन ही बना सकी

IND vs NED, ICC World Cup 2023: भारत और नीदरलैंड्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विश्व कप 2023 का अंतिम लीग मैच खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। केएल राहुल (102 रन, 64 गेंद) विश्व कप में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय क्रिकेटर बने जिससे उनके और श्रेयस अय्यर (नाबाद 128 रन, 94 गेंद) के सैकड़े की बदौलत भारत ने रविवार का यहां दिवाली के दिन नीदरलैंड के खिलाफ अंतिम लीग मैच में चार विकेट पर 410 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। 

जवाब में नीदरलैंड्स सिर्फ 150 रन ही बना सकी। भारत ने ये मैच 160 रनों से जीता। अब 16 नवंबर को भारतीय टीम वानखेड़े में न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल खेलेगी। आज के मैच में विराट कोहली, गिल और सूर्यकुमार ने  गेंदबाजी की। रोहित शर्मा ने विराट कोहली ने गेंद दी। उनके पहले ओवर में 7 रन बने।  विराट कोहली ने इसके बाद अगले ओवर में स्कॉट एडवर्ड्स को पवेलियन भेजा। शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने भी गेंदबाजी की।

इससे पहले अय्यर और राहुल ने चौथे विकेट के लिए 208 रन साझेदारी बनायी। इन दोनों के अलावा कप्तान रोहित शर्मा (61 रन), शुभमन गिल (51 रन) और विराट कोहली (51 रन) की अर्धशतकीय पारियों का भी योगदान रहा। अंतिम 10 ओवर में भारतीय टीम ने 122 रन जोड़े जिससे वह दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बाद टूर्नामेंट में 400 रन से ज्यादा का स्कोर बनाने वाली तीसरी टीम बनी। 

अय्यर का यह चौथा वनडे शतक और विश्व कप में पहली शतकीय पारी है। वह तब क्रीज पर उतरे जब गिल और रोहित ने पहले विकेट के लिये 71 गेंद में 100 रन बना लिये थे और भारत बड़ा स्कोर बनाने की ओर बढ़ रहा था। इस 28 साल के दायें हाथ के बल्लेबाज ने अपनी भूमिका बेहतरीन ढंग से निभायी और उन्हें राहुल के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला। अय्यर की बल्लेबाजी का सबसे बड़ा आकर्षण उनका जोखिम से बचना रहा। वह स्पिन को आमतौर पर अच्छी तरह खेलते हैं लेकिन बायें हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ उनकी कमजोरी दिखती है जिसे उनके स्ट्राइक रेट से बखूबी देखा जा सकता है। 

अय्यर ने रोल्फ वान डर मर्व पर एक और दो रन बनाये जबकि आर्यन दत्त और तेज गेंदबाज पॉल वान मीकेरन और लोगान वान बीक को निशाना बनाया। वान मीकेरन पर तो उन्होंने लांग ऑन और कवर पर 80 मीटर के दो गगनदायी छक्के जड़े। उन्होंने तेज गेंदबाज बास डि लीडे पर मिड ऑफ में एक रन लेकर अपने 100 रन पूरे किये जिसके लिए उन्होंने महज 84 गेंद खेली। राहुल अपनी पारी के शुरू में स्ट्राइक रोटेट करते हुए उनका अच्छा साथ निभा रहे थे, फिर उन्होंने वान मीकेरन पर मिड विकेट पर छक्का जड़कर अपने तेवर दिखाये और अपना सातवां वनडे शतक जड़ दिया। राहुल ने तेज गेंदबाज डि लीडे पर मिड विकेट पर लगातार दो छक्के जड़कर महज 62 गेंद में अपना सैकड़ा पूरा किया। 

यह वनडे विश्व कप में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतक भी है। अय्यर और राहुल के लिए रोहित, गिल और कोहली ने अर्धशतक जड़कर चीजें आसान कर दीं। चिन्नास्वामी की उछाल भरी पिच पर 24 वर्षीय गिल ने तेज गेंदबाज वान बीक और दत्त पर एक एक छक्के जमाये जिसमें से दूसरा छक्का स्टेडियम की छत पर गिरा। रोहित ने क्रीज पर जमने में थोड़ा समय लिया क्योंकि वान बीक की गेंदों से वह थोड़े असहज दिखे। पर इसके बाद उन्होंने नीदरलैंड के गेंदबाजों को धुनना शुरू किया। पर दोनों के आउट होने से पहले विकेट की साझेदारी टूट गयी। लेकिन फिर कोहली और अय्यर ने 66 गेंद में 71 रन की भागीदारी निभायी। कोहली अपने 50वें वनडे शतक की उपलब्धि को हासिल करने के लिए अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन वान डर मर्व ने उन्हें बोल्ड कर भारतीय प्रशंसकों की उम्मीद तोड़ दी। 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 ऐसी थी

भारत-- रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

नीदरलैंड्स-- वेस्ले बैरेसी, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (डब्ल्यू/सी), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

Open in app