India Champions Trophy squad announcement: क्या राहुल, शमी और जडेजा को मिलेगा मौका?, ये खिलाड़ी चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में चयन के दावेदार, जानें कार्यक्रम

India Champions Trophy squad announcement: बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी भाग लेंगे। 

By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 8, 2025 17:43 IST2025-01-08T17:41:58+5:302025-01-08T17:43:42+5:30

India Champions Trophy squad announcement live updates KL Rahul, Mohammed Shami Ravindra Jadeja get chance players contenders selection Trophy team | India Champions Trophy squad announcement: क्या राहुल, शमी और जडेजा को मिलेगा मौका?, ये खिलाड़ी चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में चयन के दावेदार, जानें कार्यक्रम

file photo

HighlightsIndia Champions Trophy squad announcement: टूर्नामेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान में शुरू होगा।India Champions Trophy squad announcement: भारत अपने मैच यूएई में खेलेगा। India Champions Trophy squad announcement: 13 फरवरी तक अस्थायी टीम में बदलाव कर सकते हैं।

India Champions Trophy squad announcement: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडियादुबई में चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति जल्द बैठक कर घोषणा कर सकती है। अंतिम 15 में किसे मौका मिलेगा। बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी भाग लेंगे। टूर्नामेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान में शुरू होगा। भारत अपने मैच यूएई में खेलेगा। आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अस्थायी टीम जमा करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी तय की है। 13 फरवरी तक अस्थायी टीम में बदलाव कर सकते हैं।

India Champions Trophy squad announcement: चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में चयन के दावेदार-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती या रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, आवेश खान या मोहम्मद शमी, रिंकू सिंह या तिलक वर्मा।

India Champions Trophy squad announcement: टीम इंडिय़ा कार्यक्रम-

1. 20 फरवरीः बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

2. 23 फरवरी, पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

3. 02 मार्च, न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई।

खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय एक दिवसीय टीम में बल्लेबाजी की धुरी होंगे लेकिन कम से कम तीन सीनियर खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके नाम पर चयनकर्ताओं को माथापच्ची करनी होगी जब वे चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये भारतीय टीम का चयन करने बैठेंगे। केएल राहुल, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा की 19 फरवरी से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के लिये टीम में जगह पक्की नहीं है।

फाइनल के बाद से भारत ने छह वनडे खेले हैं जिसमें शमी और जडेजा को आराम दिया गया लेकिन राहुल को दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका में द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में टीम में जगह मिली। श्रीलंका के खिलाफ राहुल को श्रृंखला के बीच से बाहर किया गया। आस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 नवंबर 2023 को मिली हार के प्रमुख कारणों में सौ से अधिक गेंदों में उनका अर्धशतक शामिल था।

समझा जाता है कि यशस्वी जायसवाल को वनडे टीम में जगह मिलने की संभावना है । इससे शीर्ष चार में बायें हाथ का एक बल्लेबाज होगा। ऋषभ पंत अगर विकेटकीपिंग के लिये पहली पसंद होते हैं तो राहुल को बैकअप रखने का कोई मतलब नहीं है । राहुल अगर विकेटकीपिंग नहीं कर रहे हैं तो बतौर बल्लेबाज टीम में उनकी जगह पक्की नहीं है।

उनके करीबी प्रतिद्वंद्वियों में ईशान किशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में रन नहीं बनाये जबकि संजू सैमसन को शुरूआती मैचों से बाहर रहने के बाद केरल टीम में चुना नहीं गया । कोच गौतम गंभीर की अगर चयन मामलों में अभी भी चलती है तो सैमसन उनके पसंदीदा होने के कारण टीम में आ सकते हैं ।

भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी में अपने मैच दुबई में खेलने हैं और बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच 20 फरवरी को खेला जायेगा । भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से इनकार किया है। सफेद गेंद के प्रारूप में जडेजा का फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा है और सूत्रों का मानना है कि चयन समिति को वनडे में अक्षर पटेल बेहतर विकल्प लगते हैं ।

वॉशिंगटन सुंदर का चयन तय लग रहा है लेकिन कुलदीप यादव की फिटनेस पर चयनकर्ता नजर रखे हुए हैं । वह पूरी तरह फिट लग रहे हैं लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं खेला। उनके नहीं खेलने पर रवि बिश्नोई या वरूण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर चयन समिति के सामने तस्वीर स्पष्ट नहीं है।

उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में पिछले दो मैचों में आठ आठ ओवर फेंके। अगर जसप्रीत बुमराह कमर की तकलीफ के कारण नहीं खेल पाते हैं तो शमी का अनुभव काफी उपयोगी साबित हो सकता है । रिजर्व बल्लेबाजों में रिंकू सिंह और तिलक वर्मा में से एक विकल्प हो सकता है।

Open in app