IND Vs NZ: रायुडू-पंड्या की दमदार पारी के बाद गेंदबाजों का धमाल, भारत का सीरीज पर 4-1 से कब्जा

वेलिंगन में इस जीत के साथ ही भारत ने पांच वनडे मैचों की सीरीज पर भी 4-1 से कब्जा कर लिया है।

By विनीत कुमार | Published: February 03, 2019 3:36 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत के 253 के लक्ष्य के सामने 217 पर सिमटा न्यूजीलैंड, रायुडू बने 'मैन ऑफ द मैच'पांच मैचों की वनडे सीरीज पर भारत का 4-1 से कब्जा

अंबाती रायुडू (90) के धैर्य और हार्दिक पंड्या (45) की आतिशी पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने रविवार को वेलिंगटन वनडे में न्यूजीलैंड को 35 रनों से हरा दिया।

न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 253 रनों का लक्ष्य था लेकिन टीम 44.1 ओवर में केवल 217 रनों पर सिमट गई। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच वनडे मैचों की सीरीज पर भी 4-1 से कब्जा कर लिया है। भारत ने इस सीरीज के पहले तीनों मैच जीते थे लेकिन इसके बाद उसे चौथे मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

वेलिंगटन वनडे में न्यूजीलैंड की खराब बल्लेबाजी

भारत से मिले 253 रनों के लक्ष्या का पीछा करने उतरी किवी टीम की शुरुआत खराब रही और 38 पर उसे तीन विकेट गिर गये। इसके बाद कभी भी टीम पटरी पर नहीं लौट सकी। केन विलियम्सन (39) और कोलिन मुनरो (24) ने चौथे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी करते हुए न्यूजीलैंड को संभालने की कोशिश जरूर की। हालांकि, केदार जाधव ने विलियम्सन को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा और भारत के जीत की उम्मीद को बढ़ा दिया।

जेम्स निशाम के रन आउट से आया टर्निंग प्वाइंट

न्यूजीलैंड की पारी में एक समय जेम्स निशाम (44) और मिशेल सैंटनर (22) ने एक समय सातवें विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया की परेशानी बढ़ा दी थी। हालांकि, 37वें ओवर में महेंद्र सिंह धोनी के एक बेहतरीन रन आउट ने निशाम का काम तमाम किया और भारत की जीत के दरवाजे भी खोल दिये। निशाम ने 32 गेंदों पर दो छक्के और 4 चौके लगाये। भारत की ओर से मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या को 2-2 विकेट मिले। केदार जाधव और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट हासिल किये। युजवेंद्र चहल सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने 40 रन देकर तीन विकेट झटके। 

खराब शुरुआत के बाद संभली भारतीय पारी 

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उसके चार विकेट केवल 18 रनों पर गिर गये। पारी के पांचवें ओवर में सबसे पहले रोहित शर्मा (2) मैट हेनरी के शिकार बने। इस समय टीम का स्कोर केवल 8 रन था। रोहित के बाद शिखर धवन (6), शुभमन गिल (7) और एमएस धोनी (1) भी जल्दी ही पवेलियन लौट गये।

इस समय संकट में फंसी टीम इंडिया के लिए रायुडू और विजय शंकर (45) ने अहम पारी खेली। दोनों ने 98 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को 100 के पार पहुंचाया। ये जोड़ी अपनी नजरें और जमा पाती इससे पहले ही 32वें ओवर में विजय शंकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए और अपना पहला वनडे अर्धशतक लगाने से चूके। शंकर ने 64 गेंदों की पारी में 4 चौके लगाये। 

शंकर के आउट होने के बाद रायुडू ने केदार जाधव (34) के साथ साझेदारी शुरू की और रन गति भी बढ़ाने की कोशिश में लग गये। रायुडू तेजी से अपने चौथे शतक की ओर बढ़ ही रहे थे कि 44वें ओवर में मैट हेनरी ने उन्हें कोलिन मुनरो के हाथों कैच कराकर पविलियन की राह दिखा दी।

पंड्या की दमदार पारी

रायुडू के आउट होते ही भारत 190 रन पर 6 विकेट गंवा चुका था। ऐसे में हार्दिक पंड्या उतरे और ताबड़तोड़ 22 गेंदों पर 45 रन ठोक डाले। इस दौरान पंड्या ने पांच छक्के और दो चौके जमाये। इसमें सबसे खास 47वां ओवर रहा जब टॉस एस्ले की दूसरे, तीसरी और चौथी गेंद पर पंड्या ने लगातार तीन छक्के जड़ दिये। इस ओवर से 18 रन आए।  

पंड्या 49वें ओवर में आउट हुए लेकिन तब तक टीम इंडिया 250 के करीब पहुंच चुकी थी। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 35 रन देकर 4 विकेट झटके। ट्रेंट बोल्ट को तीन सफलता मिली। जेम्स निशाम ने एक विकेट निकाला।

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडहार्दिक पंड्याअंबाती रायुडूएमएस धोनीयुजवेंद्र चहल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या