टीम इंडिया ने दूसरे टी20 में श्रीलंका को 88 रन से हराते हुए किया सीरीज पर कब्जा

भारत ने इंदौर टी20 में श्रीलंका को 88 रन से मात देते हुए तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 22, 2017 10:36 PM2017-12-22T22:36:47+5:302017-12-22T23:56:36+5:30

India beat Sri Lanka by 88 Runs to clinch T20 Series | टीम इंडिया ने दूसरे टी20 में श्रीलंका को 88 रन से हराते हुए किया सीरीज पर कब्जा

रोहित शर्मा और कुलदीप यादल श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में

googleNewsNext

भारत ने शुक्रवार को इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका को 88 रन से हराते हुए तीन मैचों की टी20 सीरीज जीत ली। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में रोहित शर्मा (118) के शतक और केएल राहुल (89) के शानदार अर्धशतक की बदौलत 5 विकेट पर 260 रन बनाए, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 17.2.ओवरों में 172 रन ही बना सकी। मैथ्यूज चोटिल होने के कारण बैटिंग के लिए नहीं आए।

भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने सबसे अधिक 4 और कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटके, जबकि श्रीलंका के लिए कुसाल परेरा ने सबसे अधिक 77 रन की पारी खेली। कुलदीप ने पारी के 15वें और चहल ने 16वें ओवर में 3-3 विकेट झटकते हुए श्रीलंकाई बैटिंग की कमर तोड़कर रख दी। एक समय श्रीलंका की टीम 2 विकेट पर 155 रन बना चुकी थी लेकिन इन दोनों की घातक गेंदबाजी के बाद महज दो ओवरों बाद स्कोर 8 विकेट पर 170 रन हो गया। 

श्रीलंका का पहला विकेट 36 रन पर गिरने के बाद दूसेर विकेट के लिए थरंगा (47) ने कुसाल परेरा (77) के साथ मिलकर 109 रन की जोरदार साझेदारी की। लेकिन थरंगा का विकेट गिरने के बाद कुलदीप और चहल ने श्रीलंकाई पारी के समेटने में देर नहीं लगाई। 26 गेंदों में 5 छक्कों और 1 चौके की मदद से अपनी हाफ सेंचुरी पूरी करने वाले परेरा ने 77 रन की शानदार पारी खेली। लेकिन उनके बाद कोई भी श्रीलंकाई बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सका। 

रोहित ने 35 गेंदों में ठोकी तूफानी सेंचुरी
रोहित शर्मा ने टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी टीम इंडिया के लिए महज 35 गेंदों में 11 चौकों और 8 छक्कों की मदद से टी20 में सबसे तेज शतक के डेविड मिलर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। रोहिच 43 गेंदों में 12 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 118 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने केएल राहुल  के साथ पहले विकेट के लिए 12.4 ओवर में 165 रन जोड़े। केएल राहुल ने भी 49 गेंदों में  5 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 89 रन की शानदार पारी खेली। इन दोनों के अलावा एमएस धोनी ने 21 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 28 रन की पारी खेली।

भारत ने बनाया टी20 का अपना सबसे बड़ा स्कोर

इसकी बदौलत भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 260 रन बनाते हुए टी20 में अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। इससे पहले उसने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट 244 रन बनाए थे। 

रोहित-राहुल ने निभाई श्रीलंका के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी

रोहित और केएल राहुल ने इस मैच में पहले विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी निभाई जोकि श्रीलंका के खिलाफ टी20 में भारत की तरफ से पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले रोहित और धवन ने 2016 में रांची में पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़े थे।

रोहित-राहुल ने टी20 में बनाया ओपनरों का सबसे बड़ा स्कोर

रोहित शर्मा ने 118 और केएल राहुल ने 89 रन की पारी खेलते हुए मिलकर इस मैच में कुल 207 रन जोड़े, ये टी20 में ओपनरों द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है। इससे पहले 2009 में दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और लूट्स बोसमैन ने मिलकर 182 रन बनाए थे।

भारत ने 10 ओवर में बनाया टी20 का सबसे बड़ा स्कोर

भारत ने इस मैच में पहले 10 ओवर में 1 विकट पर 117 रन बनाए, जो टी20 क्रिकेट में पहले 10 ओवरों में उसका सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 116 रन बनाए थे।

Open in app