टीम इंडिया ने तीसरे टी20 में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, 3-0 से किया सूपड़ा साफ

भारत ने रविवार को मुंबई में खेले गए तीसरे टी20 में श्रीलंका को 5 विकेट से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीती

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 24, 2017 10:42 PM2017-12-24T22:42:56+5:302017-12-25T00:41:25+5:30

India beat Sri Lanka by 5 wickets in 3rd T20 | टीम इंडिया ने तीसरे टी20 में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, 3-0 से किया सूपड़ा साफ

भारत vs श्रीलंका तीसरा टी20

googleNewsNext

भारत ने मुंबई में रविवार को खेले गए तीसरे टी20 में एक रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को 5 विकेट से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया। श्रीलंका से जीत के लिए मिले 136 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 19.2 ओवर में हासिल कर लिया। भारत के लिए मनीष पाण्डेय ने 32, श्रेयस अय्यर ने 30 और रोहित शर्मा ने 27 बनाए जबकि कार्तिक 18 और धोनी 16 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने असेला गुणारत्ने के 36 और शनाका की 29 रन की नाबाद पारी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 135 रन बनाए।

भारत ने कटक में खेला गया पहला मैच 93 रन से और इंदौर में खेला गया दूसरा मैच 88 रन से जीता था। 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लेने वाले जयदेव उनादकट को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

धोनी-कार्तिक ने की दबाव में शानदार साझेदारी

दबाव के क्षणों में टीम इंडिया के लिए धोनी और कार्तिक ने शानदार साझेदारी की। 108 के स्कोर पर मनीष पाण्डेय 32 रन बनाकर आउट हो गए। उस समय भारत को जीत के लिए 29 गेंदों में 28 रन चाहिए थे। यहां से दिनेश कार्तिक और धोनी ने मोर्चा संभाला और 4 गेंदें बाकी रहते ही भारत को जीत दिला दी। कार्तिक 12 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 18 और धोनी 10 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 16 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत को जब 12 गेंदों में 15 रन की जरूरत थी और टीम इंडिया दवाब में नजर आ रही थी तो कार्तिक ने प्रदीप की 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा और धोनी ने परेरा के आखिरी ओवर में चौका जड़ते हुए जीत का लक्ष्य 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

श्रेयस अय्यर-मनीष पाण्डेय ने खेली शानदार पारी
2 विकेट 39 रन पर गिरने के बाद श्रेयस अय्यर और मनीष पाण्डेय ने मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए 43 रन शानदार साझेदारी करते हुए भारत की मैच में वापसी कराई। श्रेयस ने 32 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 30 रन की शानदार पारी खेली जबकि मनीष पाण्डेय ने 29 गेंदों में 4 चौकों की मदद 32 रन बनाए।

39 के स्कोर तक पविलियन लौट गए थे राहुल-रोहित
136 रन के जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही और 17 रन के स्कोर पर चामीरा ने केएल राहुल (4) को एलबीडब्ल्यू करके भारत को पहला झटका दिया। पिछले मैच में 35 गेंदों में शतक ठोकने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में छोटी लेकिन आकर्षक पारी खेली और 20 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्कों की मदद से 27 रन बनाए। रोहित 39 रन के स्कोर पर शनाका की गेंद पर कुसाल परेरा के हाथों कैच आउट हुए।

श्रीलंका को भारत ने 135 के स्कोर पर रोका
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 135 रन बनाए। श्रीलंका के लिए असेला गुणारत्ने ने सबसे अधिक 36 और दासुन शनाका ने 29 रन की नाबाद पारी खेली। भारत के लिए उनादकट और पंड्या ने 2-2 विकेट झटके।

श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और उनादकट और अपना पहला मैच खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर ने महज 18 रन के स्कोर तक 3 विकेट गिरा दिए। डिकवेला (1), कुसाल परेरा (4) और थरंगा (11) सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद समाराविक्रमा और असेला गुणारत्ने ने 38 रन जोड़ते हुए स्कोर 56 तक पहुंचाया। लेकिन इसके बाद पंड्या और कुलदीप यादव ने श्रीलंका को लगातार झटके देते हुए उसके 7 विकेट 111 रन पर गिरा दिए। 

सिराज ने आखिरी ओवर में लुटाए 18 रन
सिराज के आखिरी ओवर में दासुन शनाका और अकीला धनंजय ने 2 चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन ठोकते हुए श्रीलंका का स्कोर 117/7 से 135/7 तक पहुंचा दिया। शनाका 29 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत ने 2017 में हासिल की अपनी 37वीं जीत
भारतीय टीम ने इसी के साथ इस साल 53 मैचों में से अपनी 37वीं जीत हासिल करते हुए अपने साल का समापन जीत के साथ किया। इसी के साथ वह एक कैलेंडर ईयर में ऑस्ट्रेलिया (38 जीत) के बाद दूसरी सबसे कामयाब टीम बन गई। वहीं श्रीलंका की टीम इस साल 57 में से अपना 40वां मैच हारी जो किसी भी टीम द्वारा एक साल में गंवाए सबसे ज्यादा मैच हैं।

Open in app