भारतीय महिला टीम ने पांच मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 142 रन बनाए। इस लक्ष्य को भारतीय टीम ने 19.1 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
प्लेयर ऑफ द मैच मिताली राज (76 नाबाद) और स्मृति मंधाना (57) ने भारत को अच्छी शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी हुई। 15वें ओवर में मंधाना के आउट होने के बाद हरमनप्रीत कौर (7 नाबाद) बल्लेबाजी के लिए आईं लेकिन उन्हें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी।
मिताली ने 61 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 8 चौके लगाए। वहीं, मंधाना ने भी 42 गेंदों में 4 चौके जड़े। इससे पहले अनुजा पाटिल और पूनम यादव ने दो-दो विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को 142 रनों पर रोकने में अहम भूमिका निभाई।
दक्षिण अफ्रीका के लिए सून लुस ने सबसे अधिक 33 रन बनाए। लुस ने 32 गेंदों की पारी में दो चौके लगाए।
इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। पहले मैच में मिताली राज ने 48 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाकर भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। भारत पहले मैच में 7 विकेट से विजयी रहा था।