IND vs BAN: फैंस के लिए खुशखबरी, दिल्ली में ही खेला जाएगा 3 नवंबर को पहला टी20 मैच

दिसंबर 2017 में श्रीलंकाई खिलाड़ियों को दिल्ली में टेस्ट मैच के दौरान काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। यहां तक कि उन्होंने फील्डिंग के दौरान मास्क तक पहना था।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 28, 2019 02:25 PM2019-10-28T14:25:32+5:302019-10-28T14:25:32+5:30

India-Bangladesh T20I to be held as planned despite poor air quality | IND vs BAN: फैंस के लिए खुशखबरी, दिल्ली में ही खेला जाएगा 3 नवंबर को पहला टी20 मैच

IND vs BAN: फैंस के लिए खुशखबरी, दिल्ली में ही खेला जाएगा 3 नवंबर को पहला टी20 मैच

googleNewsNext

बांग्लादेश का भारत दौरा 3 नवंबर से शुरू होने जा रहा है, जिसमें टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 3 नवंबर को दिल्ली में खेला जाना है। कुछ दिन पहले वायु प्रदूषण के चलते इसके स्थान बदलने की बात आशंका जताई जा रही थी, लेकिन अब फैंस के लिए राहत की खबर आ चुकी है।

बीसीसीआई सूत्र के मुताबिक बोर्ड ने दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी से मुकाबले को लेकर इजाजत मांग ली है। 3 नवंबर को दिल्ली का वातावरण साफ रहेगा और खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।

सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी ऐंड वेदर फॉरकास्टिंग ऐंड रिसर्च (सफर) के मुताबिक दिवाली की अगली सुबह, सोमवार को, दिल्ली की हवा का स्तर 'बहुत खराब' तक पहुंच गया।

एयर क्वालिटी इंडेक्स:

0-50: अच्छा

51-100: संतोषजनक

101-200: मध्यम

201-300: खराब

301-400: बहुत खराब

500 से ऊपर: खतरनाक

साल 2017 में भी हुई थी परेशानी: दिसंबर 2017 में श्रीलंकाई खिलाड़ियों को दिल्ली में टेस्ट मैच के दौरान काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। यहां तक कि उन्होंने फील्डिंग के दौरान मास्क तक पहना था। इस दौरान कुछ खिलाड़ियों की तबीयत भी खराब हुई थी।

क्या है पूरा शेड्यूल: टी20 सीरीज की शुरुआत तीन नवंबर से होगी और पहला मैच दिल्ली में खेला जाएगा। इसके बाद अगले दो मैच 7 नवंबर को राजकोट में और 10 नवंबर को नागपर में खेले जाएंगे। इसके बाद टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी और पहला टेस्ट 14 नवंबर से इंदौर में खेला जाएगा। भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से कोलकाता में खेला जाएगा।

Open in app