भारत के पांच विकेट पर 248 रन

By भाषा | Updated: March 12, 2021 12:50 IST

Open in App

लखनऊ, 12 मार्च भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां पांच विकेट पर 248 रन बनाये।

भारतीय पारी का आकर्षण पूनम राउत की 77 रन की पारी रही। उनके अलावा कप्तान मिताली राज (36), उप कप्तान हरमनप्रीत कौर (36) और आलराउंडर दीप्ति शर्मा (नाबाद 36) ने भी उपयोगी योगदान दिया।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से शबनीम इस्माइल ने 46 रन देकर दो विकेट लिये।

पांच मैचों की श्रृंखला अभी 1-1 से बराबर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या