Independence Day 2018: सचिन ने इस खास तस्वीर के साथ दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, सहवाग ने भी भरा जोश

साल-2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले तेंदुलकर ने भारत के लिए 200 टेस्ट और 463 वनडे मैच खेले।

By विनीत कुमार | Published: August 15, 2018 10:50 AM2018-08-15T10:50:24+5:302018-08-15T10:58:50+5:30

independence day 2018 sachin tendulkar virender sehwag inspirational twitter posts | Independence Day 2018: सचिन ने इस खास तस्वीर के साथ दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, सहवाग ने भी भरा जोश

सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो)

googleNewsNext

नई दिल्ली, 15 अगस्त: दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद शमी और बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल समेत कई दूसरे खिलाड़ियों ने भारत के 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई दी है। सचिन ने ट्विटर पर तिरंगे के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि हर चीज जिंदगी में मुश्किल से मिलती है और इसलिए उसका सम्मान करना चाहिए। सचिन की ये तस्वीर 2011 वर्ल्ड कप की है जब भारत चैम्पियन बना था।

सचिन ने लिखा, 'जिंदगी में हर चीज बहुत कठनाई से मिलती है। हमारी आजादी की तरह। सभी अनगिनत चीजों की तरह अगर हमारे बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों ने कुर्बानी नहीं दी तो आज 'टीम इंडिया' नहीं होती। हमें इस स्वतंत्रता को इतना आसान नहीं समझना चाहिए।'


साल-2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले तेंदुलकर ने भारत के लिए 200 टेस्ट और 463 वनडे मैच खेले। इन 200 टेस्ट मैचों में सचिन के नाम 53.78 की औसत से 15921 रन हैं। इस दौरान सचिन ने 51 शतक और 68 अर्धशतक बनाये। सचिन के नाम वनडे में भी 44.83 की औसत से 18426 रन हैं। वनडे में सचिन के खाते में 49 शतक और 96 अर्धशतक हैं।

सचिन के अलावा वीरेंद्र सहवाग ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर के साथ देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। 


महिली क्रिकेटर सुषमा वर्मा ने भी जश्न-ए-आजादी के मौके पर देशवासियों को बधाई दी।









इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया। सफेद कुर्ते और साफा पहने पीएम मोदी ने पांचवीं बार 17वीं सदी में बने लाल किले पर तिरंगा फहराया।

Open in app