Ind W vs WI W: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत एक नवंबर से होगी। इसके बाद दोनों टीमें पांच मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ेंगी।

By सुमित राय | Published: September 27, 2019 06:25 PM2019-09-27T18:25:18+5:302019-09-27T18:25:18+5:30

Ind W vs WI W: Indian women's ODI and T20 squads announced for West Indies tour | Ind W vs WI W: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह

Ind W vs WI W: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह

googleNewsNext
Highlightsवेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय महिला टीम टीम घोषित कर दी गई है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए अखिल भारतीय महिला सीनियर चयन समिति ने शुक्रवार को भारतीय महिला टीम टीम घोषित कर दी है। वनडे टीम की कमान अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज के हाथ में होगी, जबकि टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर होंगी। हरमनप्रीत वनडे टीम की उपकप्तान हैं, जबकि टी20 टीम की उपकप्तान सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को बनाया गया है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत एक नवंबर से होगी और आखिरी वनडे मैच 6 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें पांच मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ेंगी, जिसकी शुरुआत 9 नवंबर से होगी और 20 नवंबर को आखिरी मैच खेला जाएगा। वनडे सीरीज के सभी मैच एंटीगा में खेले जाएंगे। वहीं टी20 सीरीज के पहले दो मैच सेंट लूसिया में खेले जाएंगे जबकि अंतिम तीन मैच गयाना में आयोजित होंगे।

हाल ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू करने वाली 15 साल की शेफाली वर्मा को एक बार फिर टीम में जगह मिली है। तान्या भाटिया को वनडे और टी20 दोनों टीमों में विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया है। टीम में सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज के हाथ में होगी।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम :

वनडे टीम :मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, पुनम राउत, डी हेमलता, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, मानसी जोशी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), प्रिया पुनिया और सुषमा वर्मा।

टी-20 टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), जेमिमाह रोड्रिग्ज, शेफाली वर्मा, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, वेदा कृष्णमूर्ति, अनुजा पाटिल, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, मानसी जोशी और अरुंधति रेड्डी।

Open in app