Ind W vs SA W, 1st T20: पहले टी20 में आज साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

Ind W Vs SA W 1st T20 Match Team Preview, Match Timing Analysis (इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका वोमेन टी२० सीरीज): भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम के पिछले पांच मैचों पर नजर डालें तो भारतीय टीम ने तीन बार साउथ अफ्रीका को मात दी है और एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है

By सुमित राय | Published: September 24, 2019 10:19 AM2019-09-24T10:19:53+5:302019-09-24T10:19:53+5:30

Ind W vs SA W, 1st T20: India Women vs South Africa Women 1st T20 Match Preview and Team Analysis, Match timing | Ind W vs SA W, 1st T20: पहले टी20 में आज साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच पहला टी20 सूरत में खेला जाएगा।

googleNewsNext
Highlightsभारतीय महिला टीम का सामना साउथ अफ्रीका की महिलाओं के साथ होगा।5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच सूरत में मंगलवार शाम 7 बजे से खेला जाएगा।भारतीय टीम हाल में दक्षिण अफ्रीका पर अपने दबदबे के बावजूद हल्के में नहीं ले सकती।

टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुकी मिताली राज की अनुपस्थिति में भारतीय महिला टीम का सामना साउथ अफ्रीका की महिलाओं के साथ होगा। भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीकी महिला टीम के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच सूरत के लाला भाई कॉनट्रैक्टर स्टेडियम में मंगलवार शाम 7 बजे से खेला जाएगा।

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पिछले 5 मैच

भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम के पिछले पांच मैचों पर नजर डालें तो भारतीय टीम ने तीन बार साउथ अफ्रीका को मात दी है और एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला था।

साउथ अफ्रीका को हल्के में नहीं लेगा भारत

भारतीय टीम हाल में दक्षिण अफ्रीका पर अपने दबदबे के बावजूद साउथ अफ्रीका को हल्के में नहीं ले सकती। घरेलू परिस्थितियों में खेलने के कारण भारतीय टीम फायदे में रहेगी, लेकिन वे अपनी जीत पक्की नहीं मान सकती, क्योंकि रविवार को खेले गये दूसरे अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीकी महिलाओं ने दिखाया कि वे खतरनाक साबित हो सकती हैं।

पहला अभ्यास मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम ने बोर्ड अध्यक्ष एकादश को 83 रन से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की थी। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 174 रन का मजबूत स्कोर बनाया और फिर बोर्ड अध्यक्ष एकादश को 91 रन पर आउट करके दौरे की सकारात्मक शुरुआत की।

साउथ अफ्रीका के इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

दक्षिण अफ्रीकी टीम मंगलवार को आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी। उसका दारोमदार लिजली ली पर होगा जिन्होंने अभ्यास मैच में 65 रन बनाये थे। उनके अलावा मिगनॉन डु प्रीज और कप्तान सुन लुस पर भी उसकी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी। 

भारत के इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम स्मृति मंधाना से मिलने वाली अच्छी शुरुआत पर काफी निर्भर रहेगी। इसके अलावा कप्तान हरमनप्रीत, वेदा कृष्णमूर्ति और जेमिमा रोड्रिग्स को भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई तेज गेंदबाज शिखा पांडे और पूजा वस्त्राकर करेंगी। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी पूनम यादव, अनुजा पाटिल और आलराउंडर अनुजा पाटिल संभालेंगी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

भारतीय महिला टीम :हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तान्या भाटिया (विकेटकीपर), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, अनुजा पाटिल, मानसी जोशी, पूजा, जोशी और पूजा जोशी।


साउथ अफ्रीका महिला टीम : सुने लुस (कप्तान), लिजेल ली (विकेटकीपर), तजमिन ब्रिट्स, लॉरा वोल्वार्ड्ट, नाडाइन डी क्लार्क, लारा गूडल, नोंडुमिसो सांगेज, ऐनी बॉश, अय्याबी खाका, शबनम इस्माइल, मिग्नॉन डु प्रीज, सिनालो जाफ्टा और तुमी सेइमुका।

Open in app