Ind vs Win, 4th ODI: यह बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चूके धोनी, सिर्फ एक रन से रह गए पीछे

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के खराब फॉर्म का दौड़ लगातार जारी है और विंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में भी सिर्फ 23 रन बनाकर आउट हो गए।

By सुमित राय | Published: October 29, 2018 8:18 PM

Open in App

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के खराब फॉर्म का दौड़ लगातार जारी है और विंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में भी सिर्फ 23 रन बनाकर आउट हो गए। इस कारण वो 10 हजार वनडे रन भी पूरे नहीं कर पाए। धोनी टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए अपने 10 हजार वनडे रन पूरे करने से सिर्फ एक रन पीछे रह गए।

धोनी ने वनडे मैचों में 10 हजार रन पूरे कर चुके हैं और उनके नाम 10,173 रन दर्ज है, लेकिन इसमें 174 रन एशियाई एकादश के लिए बनाए थे। उन्होंने साल 2007 में अफ्रीका एकादश के खिलाफ एशियाई एकादश के लिए खेले तीन मैचों की सीरीज में 174 रन बनाए थे।

बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही वनडे मैचों में अपने 10 हजार रन पूरे किए थे। इसी के साथ ही कोहली ने सचिन को पीछे छोड़कर सबसे तेज 10 हजार वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था। कोहली ने 205 पारियों में 10 हजार रन पूरे किए, जबकि सचिन ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 259 पारियां खेली थी।

धोनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और हाल के समय में उनकी काफी आलोचना हो रही है। धोनी ने इस साल वनडे मैचों की 12 पारियों में 68.10 स्ट्राइकर रेट से 252 रन बनाए हैं। विंडीज के खिलाफ इस सीरीज में धोनी के बल्ले से 23, 7 और 20 रन निकले हैं।

टॅग्स :एमएस धोनीभारत Vs वेस्टइंडीजक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या