Ind vs Win: धोनी के तिरुवनंतपुरम पहुंचने पर फैंस दिया सरप्राइज, लगाया इतना ऊंचा पोस्टर

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी एमएस धोनी के फैंस ने उनका स्वागत कुछ अलग ही अंदाज में किया और उनकी 35 फीट ऊंची फोटो लगाई।

By सुमित राय | Updated: October 31, 2018 17:39 IST

Open in App

विंडीज के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे मैच खेलने के लिए केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम पहुंच चुकी है, जहा भारतीय टीम का जोरदार स्वागत किया गया। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी एमएस धोनी के फैंस ने उनका स्वागत कुछ अलग ही अंदाज में किया और उनकी 35 फीट ऊंची फोटो लगाई। आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें फैंस धोनी की कट आउट (फोटो) लगाते नजर आ रहे हैं।

धोनी हाल के समय में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और उनकी बैटिंग की काफी आलोचना हो रही है। धोनी ने इस साल वनडे मैचों की 12 पारियों में 68.10 स्ट्राइकर रेट से 252 रन बनाए हैं। विंडीज के खिलाफ इस सीरीज में धोनी के बल्ले से 23, 7 और 20 रन निकले हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में खेले 331 मैचों की 281 पारियों में 50.11 की औसत 87.89 की स्ट्राइक रेट से 10173 रन बनाए हैं।

केरल में भव्य स्वागत से खुश हुए विराट कोहली

भारतीय टीम जब पांचवें वनडे के लिए तिरुवनंतपुरम पहुंची तब उनका स्वागत केरल के पारंपरिक तरीके से किया गया। इसके बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी काफी खुश नजर आए। केरल की खूबसूरती और वहां मिले स्वागत खुश कप्तान कोहली ने एक स्पेशल नोट लिखा और लोगों से केरल घूमने आने की अपील की। कोहली ने अपने नोट में लिखा, 'मुझे यहां आना बहुत पसंद है और पूरे राज्य की ऊर्जा बहुत प्रभावित करती है। मैं सभी लोगों से कहना चाहूंगा कि यहां की ऊर्जा और गॉड्स ओन कंट्री को महसूस करने के लिए आएं। केरल फिर से अपने पैरों पर खड़ा हो चुका है और यह पूरी तरह से सुरक्षित है। इस शानदार जगह को शुक्रिया, मैं यहां जब भी आता हूं बहुत आनंद महसूस करता हूं। प्यार और शुभकामनाएं... विराट कोहली।'

 

टॅग्स :एमएस धोनीभारत Vs वेस्टइंडीज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या