Highlightsविंडीज के खिलाफ दूसरा वनडे मैच विराट कोहली का 400वां इंटरनेशनल मैच है।विराट कोहली 400 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले 8वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टॉस के लिए उतरने के साथ ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट कोहली के लिए यह 400वां इंटरनेशनल मैच है और वह ऐसा करने वाले 8वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
भारत की ओर से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 664 मैचों में हिस्सा लिया है। इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने अब तक इंटरनेशनल करियर में 538 मैच खेले हैं।
बता दें कि विराट कोहली ने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने 11 साल के करियर में अब तक 84 टेस्ट, 241 वनडे और 75 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर- 664 (भारत)
एमएस धोनी- 538 (भारत / एशिया)
राहुल द्रविड़- 509 (भारत / एशिया / आईसीसी)
मोहम्मद अजहरुद्दीन- 433 (भारत)
सौरव गांगुली- 424 (भारत / एशिया)
अनिल कुंबले- 403 (भारत / एशिया)
युवराज सिंह- 402 (भारत / एशिया)
विराट कोहली- 400* (भारत)
विंडीज का टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला
भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। भारतीय टीम इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है और टीम में शिवम दुबे की जगह शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है।