Ind vs WI: 56 रन बनाते ही विराट कोहली तोड़ देंगे यह बड़ा रिकॉर्ड, साउथ अफ्रीकी दिग्गज को छोड़ देंगे पीछे

विराट कोहली 56 रन बनाने के साथ ही वह एक बड़ा रिकॉर्ड बना देंगे और साउथ अफ्रीकी दिग्गज खिलाड़ी जैक कैलिस को पीछे छोड़ देंगे।

By सुमित राय | Updated: December 18, 2019 13:24 IST

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली ने अब तक 240 मैचों में 11524 रन बनाए हैं। जैक कैलिस ने 328 मैचों में 11579 रन बनाए है।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा वनडे मैच बेहद खास है। एक तरफ कप्तान इस मैच को जीतकर टीम को सीरीज में बनाए रखना चाहेंगे, वहीं 56 रन बनाने के साथ ही वह एक बड़ा रिकॉर्ड बना देंगे और साउथ अफ्रीकी दिग्गज खिलाड़ी जैक कैलिस को पीछे छोड़ देंगे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ 56 रन बनाने के साथ ही विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज बन सकते हैं। विराट कोहली ने अब तक 240 मैचों में 11524 रन बनाए हैं। कोहली से आगे इस लिस्ट में जैक कैलिस हैं, जिन्होंने 328 मैचों में 11579 रन बनाए है।

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 463 मैचों में 18426 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी कुमार संगकारा हैं, जिन्होंने 404 मैचों में 14234 रन बनाए हैं।

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलड़ी

खिलाड़ीमैचरन
सचिन तेंदुलकर (भारत)46318426
कुमार संगकारा (श्रीलंका)40414234
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)37513704
सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)44513430
महिला जयवर्धने (श्रीलंका)44812650
इंजमाम-उल-हक (पाकिस्तान)37811739
जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका)32811589
विराट कोहली (भारत)24011524
सौरव गांगुली (भारत)31111363
राहुल द्रविड़ (भारत)34410889
एमएस धोनी (भारत)35010773

 

टॅग्स :विराट कोहलीक्रिकेट रिकॉर्डभारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या