Ind Vs WI: वेस्टइंडीज की 83वीं हार, टी20 में कैरेबियाई टीम के नाम दर्ज हुआ ये अजीब वर्ल्ड रिकॉर्ड

Ind Vs WI: भारत ने वनडे के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज को भी 3-0 से अपने नाम कर लिया। इस तरह कैरेबियाई टीम को खाली हाथ भारत से लौटना पड़ेगा।

By विनीत कुमार | Published: February 21, 2022 11:58 AM2022-02-21T11:58:55+5:302022-02-21T11:58:55+5:30

Ind Vs WI T20: West Indies 83rd defeat, become team with most defeat in T20I | Ind Vs WI: वेस्टइंडीज की 83वीं हार, टी20 में कैरेबियाई टीम के नाम दर्ज हुआ ये अजीब वर्ल्ड रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज की टी20 फॉर्मेट में 83वीं हार (फोटो- आईसीसी)

googleNewsNext
Highlightsभारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया, तीसरे मैच में 17 रनों से जीत।भारत की टी20 मुकाबलों में यह लगातार 9वीं जीत रही, वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार चौथी टी20 सीरीज पर कब्जा।साथ ही वेस्टइंडीज की टी20 इंटरनेशनल में यह 83वीं हार है।

कोलकाता: भारत ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रविवार रात वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में 17 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। इससे पहले भारत ने अहमदाबाद में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज में कैरेबियाई टीम का सूपड़ा साफ कर दिया था। टी20 की बात करें तो वेस्टइंडीज की तीसरे मैच में हार के साथ एक ऐसा रिकॉर्ड कैरेबियाई टीम के नाम दर्ज हो गया जिससे वो जल्द पीछा छुड़ाना चाहेगी।

वेस्टइंडीज बनी सबसे ज्यादा टी20 मैच हारने वाली टीम

तीसरे टी20 मैच में में कैरेबियाई टीम की हार टी20 इंटरनेशनल में 83वीं हार थी। इसके साथ ही अब वेस्टइंडीज की टीम टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन गई है। ये आलम तब है जब वेस्टइंडीज दो बार टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर चुका है।

वेस्टइंडीज से पहले टी20 में सबसे ज्यादा मैच हारने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था। श्रीलंका के नाम अभी टी20 इंटरनेशनल में 82 हार हैं। वहीं तीसरे नंबर पर बांग्लागेश (78) और फिर चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड (76) है। टीमों की इन हार के आंकड़े में सुपर ओवर में मिली हार भी शामिल है।

भारत की टी20 में लगातार 9 जीत

भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत टी20 में लगातार 9वीं जीत भी रही। ये जीत टीम इंडिया को नवंबर-2021 से फरवरी 2022 के बीच मिली है। इससे पहले भी भारतीय टीम ने जनवरी से दिसंबर-2020 के बीच टी20 में लगातार 9 जीत हासिल किए थे। टी20 में भारत अब तक लगातार 9 मैच ही जीत सका है। इससे पहले उसने तीन बार लगातार 7-7 मैच जीतने का रिकॉर्ड भी बनाया है।

इसके अलावा खास बात ये भी है कि भारत ने लगातार चौथी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीती है। ये सिलसिला 2018 में शुरू हुआ था। भारत ने तब अपने ही घर में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया था। इसके बाद 2019 में वेस्टइंडीज के दौरे पर भारत ने 3-0 की जीत हासिल की। वहीं 2019 में भारतीय टीम ने अपने मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-1 से टी20 सीरीज अपने नाम किया था।

Open in app