रोहित शर्मा और केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापत्तनम में बुधवार को अपनी दमदार बैटिंग से भारत की 107 रन से जीत में अहम योगदान दिया। रोहित ने 159 और राहुल ने 102 रन की शतकीय पारी खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 227 रन की शानदार साझेदारी की।
इन दोनों ने रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी से न सिर्फ मैच को मेहमान टीम की पकड़ से छीनने की भूमिका तैयार की, बल्कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का भी रिकॉर्ड बना दिया। इसके साथ ही रोहित-राहुल की जोड़ी वनडे में 200 प्लस की साझेदारी करने वाली छठी भारतीय जोड़ी बन गई।
रोहित-राहुल ने तोड़ा गांगुली-सहवाग का 17 साल पुराना रिकॉर्ड
रोहित और राहुल ने इस मैच में पहले विकेट के लिए 227 रन जोड़े और वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली भारतीय जोड़ी बन गई। इन दोनों ने 2002 में गांगुली और सहवाग द्वारा राजकोट वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ ओपनिंग साझेदारी में जोड़े गए 196 रन की साझेदारी का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा।
रोहित-राहुल की पहले विकेट के लिए 227 रन की साझेदारी वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी भी बन गई। रिकॉर्ड 2015 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले विकेट के लिए 247 रन जोड़ने वाले हाशिम अमला और रिली रोसू के नाम है।
भारत ने वेस्टइंडीज को 107 रन से हराया
रोहित और राहुल ने पहले विकेट के लिए 200 प्लस रन की साझेदारी करते हुए भारत के विशाल स्कोर की नींव रख दी। इन दोनों के बाद श्रेयस अय्यर ने 53 और ऋषभ पंत ने 39 रन की पारियां खेलते हुए भारत को 50 ओवर में 387/7 तक पहुंचा दिया। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 280 पर सिमट गई और भारत ने ये मैच 107 रन से जीत लिया।
गेंदबाजी में भारत के लिए कुलदीप यादव ने हैट-ट्रिक ली जबकि मोहम्मद शमी ने भी तीन विकेट झटके। वेस्टइंडीज के लिए शाई होप ने सर्वाधिक 78 रन बनाए।