IND vs WI, 3rd ODI: रोहित शर्मा ने विराट को छोड़ा पीछे, कैलेंडर ईयर में बनाए कोहली से ज्यादा रन

IND vs WI, 3rd ODI: रोहित शर्मा ने साल 2019 में अब तक 7 शतक और 6 अर्धशतक लगाते हुए विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 22, 2019 7:45 PM

Open in App

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान रोहित शर्मा ने विराट कोहली को पछाड़ दिया है। विराट कोहली ने 2017 कैलेंडर ईयर में छह शतक और सात अर्धशतकों की मदद से 1460 वनडे रन बनाए थे। वहीं रोहित शर्मा ने इस साल कुल 1490 वनडे रन अपने नाम किए।

अब रोहित शर्मा ने साल 2019 में अब तक 7 शतक और 6 अर्धशतक लगाते हुए विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। रोहित को आज इसके लिए सिर्फ 34 रन की ही दरकार थी। उन्होंने इस पारी में 63 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 63 रन बनाए। हालांकि वनडे में कैलेंडर वर्ष के दौरान सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने साल 1998 में 1894 रन बनाए थे।

तोड़ा जयसू्र्या का रिकॉर्ड: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान रोहित शर्मा ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित ने कटक के बाराबती स्टेडियम में 9 के स्कोर पर पहुंचते ही वह एक साल में सलामी बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने जयसूर्या ने 1997 में 2387 रन बनाए थे। वहीं रोहित ने इस मैच से पहले 2019 में अभी तक पारी की शुरुआत करते हुए 2379 रन बनाए थे। रोहित यूं भी इस साल शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने ओपनर के रूप में इस साल अभी तक सभी प्रारूपों में 10 शतक लगाए हैं।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमविराट कोहलीकीरोन पोलार्डरोहित शर्माकेएल राहुलशिमरोन हेटमायेरशाई होपमोहम्मद शमीकुलदीप यादव

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या