IND vs WI, 2nd Test: बिना फॉलोऑन लागू किए भारत की तीसरी सबसे बड़ी लीड, ऐसा रहा है टीम इंडिया का इतिहास

भारत को पहली पारी के आधार पर 299 रन की बढ़त हासिल हुई लेकिन कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज को फॉलऑन नहीं देकर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 01, 2019 10:43 PM

Open in App

भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को पहली पारी में 117 रन पर समेटने के बावजूद फॉलोआन नहीं देने का फैसला किया। पहली पारी में 416 रन बनाने वाले भारत को पहली पारी के आधार पर 299 रन की बढ़त हासिल हुई लेकिन कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज को फॉलऑन नहीं देकर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ये भारत की तीसरी ऐसी सबसे बड़ी लीड है, जिसमें उनसे विपक्षी टीम को फॉलोऑन नहीं दिया है।

भारत के पास सबसे बड़ी लीड, जिसमें उसने विपक्षी टीम को फॉलोऑन नहीं दिया:319 बनाम इंग्लैंड, ओवल 2007309 बनाम श्रीलंका, गॉल 2017299 बनाम वेस्टइंडीज, किंगस्टन 2019 *292 बनाम ऑस्ट्रेलिया, एमसीजी 2018/19231 बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 2003/04

वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन की शुरुआत सात विकेट पर 87 रन से की और भारत ने 75 मिनट में 14.1 ओवर में मेजबान टीम के बाकी तीन बल्लेबाजों को भी आउट कर दिया। वेस्टइंडीज ने इस दौरान 30 रन जोड़े और स्कोर 117 रन तक पहुंचाया। 

सुबह के सत्र में राहकीम कॉर्नवाल (14) आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे जो शमी के दिन के पांचवें ओवर में बाउंसर को हवा में लहरा गए और रहाणे ने बेहद आसान कैच लपका। शमी का यह 42वें टेस्ट में 150वां विकेट था। कॉर्नवाल के आउट होने पर क्रीज पर उतने रोच (17) ने बुमराह और शमी पर चौके जड़े। रोच ने इससे पहले बुमराह की गेंद पर दो रन के साथ 39वें ओवर में टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया। 

जाहमर हैमिल्टन ने इशांत की गेंद पर एक रन लिया जो पारी में 47 गेंद बाद उनका पहला रन था। इशांत ने हालांकि पदार्पण कर रहे हैमिल्टन को दूसरी स्लिप में कोहली के हाथों कैच कराके वेस्टइंडीज को नौवां झटका दिया। हैमिल्टन ने 59 गेंद में पांच रन बनाए। जडेजा ने अगले ओवर में रोच को अग्रवाल के हाथों कैच कराके वेस्टइंडीज की पारी का अंत किया।

जसप्रीत बुमराह ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 27 रन देकर छह विकेट चटकाए लेकिन आज उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली। मोहम्मद शमी (34 रन पर दो विकेट), रविंद्र जडेजा (19 रन पर एक विकेट) और इशांत शर्मा (24 रन पर एक विकेट) ने सुबह एक-एक विकेट हासिल किया। 

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमविराट कोहलीमयंक अग्रवालइशांत शर्माहनुमा विहारीजसप्रीत बुमराह

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या