Highlightsविंडीज के खिलाफ दूसरे मैच में कोहली खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।यह मैच विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर का 400वां मैच है।
भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में बने रहने के लिए विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में हर हाल में जीत चाहिए। यह मैच टीम इंडिया के लिए बेहद खास है। इसके साथ ही यह मैच भारतीय कप्तान के लिए भी बेहद खास है।
भारतीय कप्तान इस मैच में मैदान पर उतरने के साथ ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर का यह 400वां मैच है और इसी के साथ वह ऐसा करने वाले 8वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।
बता दें कि विराट कोहली ने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने 11 साल के करियर में अब तक 84 टेस्ट, 240 वनडे और 75 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर- 664 (भारत)
एमएस धोनी- 538 (भारत / एशिया)
राहुल द्रविड़- 509 (भारत / एशिया / आईसीसी)
मोहम्मद अजहरुद्दीन- 433 (भारत)
सौरव गांगुली- 424 (भारत / एशिया)
अनिल कुंबले- 403 (भारत / एशिया)
युवराज सिंह- 402 (भारत / एशिया)
विराट कोहली- 399* (भारत)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में बुधवार को दोपहर 1.30 से खेला जाएगा। वेस्टइंडीज ने चेन्नई में खेले गए पहले मैच में भारत को 8 विकेट से मात दी थी और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना लिया था।