Highlightsसंजू सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।सैमसन ने 19 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था।
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। जिन्होंने 5 साल पहले एकमात्र मैच खेला था। टीम में वापसी के साथ ही संजू ने कमाल कर दिया और पहली गेंद पर ही लंबा छक्का जड़ दिया।
भारतीय टीम को शिखर धवन के रूप में पहला झटका लगा, जिसके बाद संजू सैमसन बल्लेबाजी करने आए। 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑफ की तरफ लंबा छक्का लगा दिया, लेकिन दूसरी गेंद उनके लिए खराब रही और वह आउट हो गए। 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर डि सिल्वा की गेंद सैमसन के पैड पर लगी और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया।
दाएं हाथ के बल्लेबाज संजू सैमसन ने 19 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उस मैच में 24 गेंदों में 1 चौके की मदद से 19 रन की पारी खेली थी। इसके बाद से संजू सैमसन को टीम इंडिया में मौका नहीं मिला।
वापसी के साथ ही सैमसन ने दो मैचों के बीच सर्वाधिक मैचौं में बाहर रहने का नया भारतीय रिकॉर्ड बनाया। सैमसन को 73 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के बाद टीम में शामिल किया गया। इस तरह से भारत की तरफ से दो मैचों के बीच सर्वाधिक मैचों से बाहर रहने वाले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड उमेश यादव के नाम पर था जो 2012 से 2018 के बीच 65 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में नहीं खेले थे।