Ind Vs SL: ऐतिहासिक जीत, श्रीलंका को पारी और 222 रन से हराया, कोहली का 100वां टेस्ट, रोहित की शानदार शुरुआत, सीरीज में 1-0 से आगे

Ind Vs SL: भारत के शीर्ष आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कपिल देव के 434 टेस्ट विकेट रिकॉर्ड को तोड़ दिया। टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 6, 2022 17:06 IST

Open in App
ठळक मुद्देरविचंद्रन अश्विन ने 85वें टेस्ट में आंकड़े को छुआ।कपिल देव ने 131 टेस्ट में इतने विकेट लिये थे।तमिलनाडु के स्पिनर अश्विन की यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।

Ind Vs SL: भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका को एक पारी और 222 रन से हराया। भारत ने पहली पारी में 400 रन की बढ़त बना ली थी, जबकि श्रीलंका ने फॉलोआन खेलने पर मजबूर किया। रविंद्र जडेजा के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन किया। जडेजा ने 9 विकेट लिए। 

रविंद्र जडेजा के बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन (175 रन और नौ विकेट) की मदद से भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट में श्रीलंका को तीन दिन के भीतर ही एक पारी और 222 रन से हरा दिया। श्रीलंका को पहली पारी में 174 रन पर आउट करने के बाद भारत ने दूसरी पारी में उसे 178 रन पर समेट दिया।

श्रीलंका ने तीसरे दिन 16 विकेट गंवाये। पहली पारी में पूरी टीम जडेजा के व्यक्तिगत स्कोर से एक रन पीछे थी जबकि दूसरी पारी में तीन रन अधिक ही बना सकी। भारत सीरीज में 1-0 से आगे है और बेंगलुरु में 12 मार्च से शुरू हो रहे गुलाबी गेंद के टेस्ट में जीत दर्ज करके पूरे 24 अंक लेना चाहेगा।

यह विराट कोहली का सौवां टेस्ट और रोहित शर्मा का बतौर कप्तान पहला टेस्ट है, लेकिन इसमें नायक साबित हुए जडेजा जिन्होंने 9 विकेट लिए। श्रीलंकाई टीम पहली पारी 45 ओवर में आउट हो गई। पूरी टीम 174 रन पर पवेलियन लौट गई। दूसरी पारी में टीम 178 रन पर ढेर हो गई। जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में पारी के पांच विकेट लेने का कारनामा 20वीं बार किया है। 

श्रीलंका ने आखिरी छह विकेट 13 रन के भीतर गंवा दिये। पहले घंटे में चार विकेट पर 161 के स्कोर के बाद पूरी टीम 174 रन पर पवेलियन लौट गई। पाथुम निसांका ने 133 गेंद में नाबाद 61 रन बनाये जबकि चरित असालांका ने 58 रन जोड़े।

अश्विन ने कपिल के 434 विकेट की बराबरी की

अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भारत के लिये टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए जिन्होंने 434 विकेट लेने वाले कपिल देव को पीछे छोड़ा। 35 वर्ष के अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने इस मैच से पहले 430 विकेट लिये थे और श्रीलंका की पहली पारी में दो तथा दूसरी पारी के तीन और विकेट चटकाये।

कपिल ने 131 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। भारत के महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले 132 मैचों में 619 विकेट ले चुके हैं। अश्विन ने दूसरी पारी में पाथुम निसांका का विकेट लेकर कपिल की बराबरी की और चरित असालांका को 435वां शिकार बनाया। पहली पारी में उन्होंने 49 रन देकर दो विकेट लिये थे।

अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज हैं। वह सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में नौवें नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली (431) और श्रीलंका के रंगाना हेराथ (433) को भी पछाड़ा। भारत के कुंबले, अश्विन, कपिल देव और हरभजन सिंह की 400 से अधिक टेस्ट विकेट ले चुके हैं।

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीमविराट कोहलीरोहित शर्मारविचंद्रन अश्विनरवींंद्र जडेजाश्रीलंका क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या