IND vs SL: दो माह बाद टीम इंडिया के लिए खेलेंगे 'सर' जडेजा, कहा-शानदार अहसास, चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ बाहर, देखें वीडियो

IND vs SL: 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 23, 2022 13:57 IST

Open in App
ठळक मुद्देटी20 और टेस्ट सीरीज में खेलने को लेकर वास्तव में उत्सुक हूं।एनसीए में अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहा था। इस सीरीज के लिये बेहद उत्साहित हूं।

IND vs SL: चोट से उबरने के बाद दो महीने बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पूर्व अभ्यास सत्र के बाद कहा कि फिर से देश के लिए खेलना शानदार अहसास है।

जडेजा घुटने की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली दो सीरीज में नहीं खेल पाये थे। वह नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के दौरान चोटिल हो गये थे। जडेजा ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा पोस्ट किये गये वीडियो में कहा, ‘‘भारतीय टीम में वापसी करके अच्छा लग रहा है। टी20 और टेस्ट सीरीज में खेलने को लेकर वास्तव में उत्सुक हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं कि आखिरकार दो महीने बाद में भारत के लिये खेलने जा रहा हूं। ’’ इस 33 वर्षीय आलराउंडर ने कहा कि वह उन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत की। जडेजा ने कहा, ‘‘मैं एनसीए में अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहा था। मैं इस सीरीज के लिये बेहद उत्साहित हूं।

मैं दो महीने से अधिक समय बाद खेल रहा हूं। मैंने बेंगलुरु में गेंदबाजी और बल्लेबाजी का अभ्यास किया, इसलिए मैं तैयार हूं। आज मैं अपने पहले अभ्यास सत्र के बाद बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं।’’ भारत गुरुवार से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के बाद श्रीलंका से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। 

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीमरवींंद्र जडेजाजसप्रीत बुमराहरोहित शर्माविराट कोहली
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या