IND vs SA: विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, बताया आखिर क्यों नहीं मिली युजवेंद्र चहल-कुलदीप यादव को टी20 सीरीज में जगह

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 15, 2019 5:27 PM

Open in App

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15 सितंबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज से युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को बाहर किए जाने पर लगतारा सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इसका जवाब दे दिया है।

विराट कोहली ने कहा, "आपको एक स्टेज पर आकर फैसले लेने पड़ते हैं। हम जब चहल और कुलदीप को लेकर आए थे तब भी इसी तरह की प्रतिक्रियाएं आई थीं। देखिए जो भी फैसले लिए जा रहे हैं वो इसलिए लिए जा रहे हैं, ताकि अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप में जाने से पहले टीम सर्वश्रेष्ठ हो और संतुलित हो।"

उन्होंने आगे कहा, "यह मौके हैं जहां हम नए लोगों के साथ कई तरह के संयोजन आजमा रहे हैं। हम उनकी योग्यता, चरित्र और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए उनके मानसिक संतुलन की परीक्षा ले रहे हैं।"

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की टी20 सीरीज के लिए टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी।

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकायुजवेंद्र चहलकुलदीप यादव

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या