Ind vs SA: इंटरनेशनल क्रिकेट में एक और रिकॉर्ड के करीब हैं कोहली, साउथ अफ्रीका के खिलाफ रच सकते हैं इतिहास

कोहली ने हाल ही में 20 हजार रनों के आंकड़े को छुआ था और इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 20 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने थे।

By सुमित राय | Published: September 30, 2019 9:44 AM

Open in App
ठळक मुद्देकोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंटरनेशल क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।विराट कोहली ने अब तक खेले 79 टेस्ट मैचों में 53.14 की औसत से 6749 रन बनाए हैं।कोहली के बल्ले 239 वनडे मैचों में 11520 रन और 72 टी20 क्रिकेट 2450 रन निकले हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जब भी क्रिकेट मैदान पर उतरते हैं कोई ना कोई रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते हैं। शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली 2 अक्टूबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में इंटरनेशल क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 21 हजार रन बनाने से सिर्फ 281 रन दूर हैं और अगर वह इस सीरीज में इस आंकड़े तक पहुंचते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 21 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। कोहली ने अब तक 20,719 रन बनाए हैं।

बता दें कि विराट कोहली ने हाल ही में 20 हजार रनों के आंकड़े को छुआ था और इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 20 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने थे। कोहली ने सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ा था।

बता दें कि कोहली ने अब तक खेले 79 टेस्ट मैचों में 53.14 की औसत से 6749 रन बनाए हैं, जबकि उन्होंने 239 वनडे मैचों में 60.31 औसत से 11520 रन बनाए हैं। टी20 क्रिकेट में कोहली के बल्ले से 72 मैचों में 50 की औसत से 2450 रन निकले हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहता है और उन्होंने अब तक खेले 9 टेस्ट मैचों में 47.37 की औसत से कुल 758 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 16 पारियों में दो शतक और तीन अर्धशतक भी लगाए है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली का उच्चतम स्कोर 153 रनों का है।

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाविराट कोहलीक्रिकेट रिकॉर्डभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या