Ind vs SA: विराट कोहली ने कप्तानी में रचा इतिहास, तोड़ा न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान का यह खास रिकॉर्ड

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी में इतिहास रच दिया और अपनी कप्तानी में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले छठे कप्तान बन गए।

By सुमित राय | Updated: October 6, 2019 14:11 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 203 रनों से अपने नाम कर लिया।इसी के साथ कोहली ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी में इतिहास रच दिया।कोहली अपनी कप्तानी में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले छठे कप्तान बन गए।

भारतीय क्रिकेट टीम ने विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को दूसरी पारी में 191 रनों पर ऑल आउट कर दिया और मैच 203 रनों से अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

इस जीत के साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी में इतिहास रच दिया और अपनी कप्तानी में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले छठे कप्तान बन गए। कोहली ने इसी के साथ न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

विराट कोहली ने 49वें मैच में 29वीं जीत दर्ज की और स्टीफन फ्लेमिंग के 28 मैचों में जीत के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। स्टीफन फ्लेमिंग ने 80 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के नाम है, जिन्होंने 109 मैचों में कप्तानी करते हुए टीम को 53 मैचों में जीत दिलाई है।

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत

कप्तानमैचजीत
ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका)10953
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)7748
स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया)5441
क्लाइव लॉयड (वेस्टइंडीज)7436
एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया)9332
विराट कोहली (भारत)4929
स्टीफन फ्लेमिंग (न्यूजीलैंड)8028

भारत ने 203 रनों से दर्ज की जीत

भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 502 रन बनाकर घोषित कर दी थी और फिर साउथ अफ्रीका को 431 रनों पर ऑल आउट कर दिया था। इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी 4 विकेट पर 323 रन बनाकर घोषित कर दी और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 395 रन का असंभव लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम 191 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

टॅग्स :विराट कोहलीक्रिकेट रिकॉर्डभारत Vs दक्षिण अफ्रीकाआईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिपभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या