Ind vs SA: टेस्ट क्रिकेट में 36 बार आमने-सामने आ चुकी हैं इंडिया-साउथ अफ्रीका की टीमें, जानें कौन किस पर पड़ा है भारी

India Vs South Africa First Test Match: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम में 2 अक्टूबर से भारतीय समय के अनुसार सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा।

By सुमित राय | Updated: October 1, 2019 06:50 IST2019-10-01T06:50:22+5:302019-10-01T06:50:22+5:30

Ind vs SA, Test Cricket: India vs South Africa head to head records in Test Cricket | Ind vs SA: टेस्ट क्रिकेट में 36 बार आमने-सामने आ चुकी हैं इंडिया-साउथ अफ्रीका की टीमें, जानें कौन किस पर पड़ा है भारी

Ind vs SA: टेस्ट क्रिकेट में 36 बार आमने-सामने आ चुकी हैं इंडिया-साउथ अफ्रीका की टीमें

Highlightsइंडिया और साउथ अफ्रीका की टीमें 1992 से अब तक टेस्ट क्रिकेट में 36 बार आमने सामने आ चुकी हैं।भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से हो रही है।भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में है, जबकि साउथ अफ्रीका की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस करेंगे।

भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें टी20 क्रिकेट बराबरी पर छूटने के बाद पूरा ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर लगा रही है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों टेस्ट सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से हो रही है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में 2 अक्टूबर से भारतीय समय के अनुसार सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा।

Ind vs SA: टेस्ट क्रिकेट का रिकॉर्ड

क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेंट में इंडिया और साउथ अफ्रीका की टीमें 1992 से अब तक 36 बार आमने सामने आ चुकी हैं, जिसमें प्रोटियाज टीम का पलड़ा भारी रहा है। टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीकी टीम ने भारत को 15 बार मात दी है, जबकि भारतीय टीम को 11 मैचों में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच 10 टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं।

भारत और साउथ अफ्रीका में दोनों टीमों का रिकॉर्ड

घरेलू मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार रहा है। भारत ने अपनी जमीन पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले 16 मैचों में 8 में जीत दर्ज की है, जबकि पांच में हार मिली है और तीन मैच ड्रॉ हुए हैं। हालांकि साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी निराशाजनक रहा है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में 20 टेस्ट खेले हैं, जिसमे से उसे केवल तीन में ही जीत मिली है और 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 7 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं।

Ind vs SA: पिछली सीरीज का रिजल्ट

पिछली सीरीज की बात करें तो दोनों देशों के बीच इस साल जनवरी में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी, जब भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया था। तीन मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 2-1 से टीम इंडिया को मात दी थी। साउथ अफ्रीका ने पहले दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर लिया था, इसके बाद आखिरी मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी।

साउथ अफ्रीका का पिछला भारत दौरा

साउथ अफ्रीकी टीम इससे पहले साल 2015 में भारत दौरे पर आई थी, तब टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को चार मैचों की सीरीज में 3-0 से मात दी थी। भारत ने पहला टेस्ट 108 रनों से अपने नाम किया था। इसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम दूसरा टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रही। इसके बाद भारतीय टीम ने तीसरा टेस्ट 124 रन और चौथा टेस्ट 337 रनों से अपने नाम कर लिया था।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

भारतीय क्रिकेट टीम : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), शुभमन गिल, हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव।

साउथ अफ्रीकी टीम : फाफ डु प्लेसी (कप्तान), टेंबा बावुमा (वाइस-कैप्टन), थुनिस डी ब्रूयन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डीन एल्गर, जुबैर हमजा, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, एरिक नॉर्तजे, वेर्नोन फिलेंडर , डेन पीड्ट, कागिसो रबादा, रूडी सेकंड।

Open in app