IND vs SA: टी20 सीरीज खेलने भारत पहुंची साउथ अफ्रीका की टीम, 15 सितंबर से शुरू होगा टूर्नामेंट

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका की टीम दौरे की शुरुआत 15 सितंबर को धर्मशाला में खेले जाने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले से करेगी।

By भाषा | Published: September 7, 2019 05:38 PM2019-09-07T17:38:59+5:302019-09-07T17:38:59+5:30

IND vs SA: South Africa team reach India for T20 series | IND vs SA: टी20 सीरीज खेलने भारत पहुंची साउथ अफ्रीका की टीम, 15 सितंबर से शुरू होगा टूर्नामेंट

IND vs SA: टी20 सीरीज खेलने भारत पहुंची साउथ अफ्रीका की टीम, 15 सितंबर से शुरू होगा टूर्नामेंट

googleNewsNext

कप्तान क्विंटन डि कॉक के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला के लिए शनिवार को भारत पहुंच चुकी है। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 15 सितंबर से 23 अक्टूबर के बीच 3 टी20 और 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। 

तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने ट्वीट किया, ‘‘भारत में आकर रोमांचित महसूस कर रहा हूं और फिर क्रिकेट खेलने का इंतजार है।’’

दक्षिण अफ्रीका की टीम दौरे की शुरुआत 15 सितंबर को धर्मशाला में खेले जाने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले से करेगी। श्रृंखला का दूसरा और तीसरा मैच क्रमश: मोहाली (18 सितंबर) और बेंगलुरु (22 सितंबर) में खेला जाएगा। टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के बाद टीम भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेगी, जो आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में उनका पहला मुकाबला होगा।

टेस्ट मैच विशाखापत्तनम (दो से छह अक्टूबर), पुणे (10 से 14 अक्टूबर) और रांची (19 से 23 अक्टूबर) में खेले जाएंगे। टीम के सोमवार को दिल्ली स्थित दक्षिण अफ्रीका उच्चायोग से मुलाकात करने की संभावना है जिसके बाद वह नौ सितंबर को धर्मशाला पहुंचेंगे। टीम यहां अंतरिम निदेशक इनोच एनक्वे की देखरेख में खेलेगी। विश्प कप में खराब प्रदर्शन के बाद टीम ने कोच ओटिस गिब्सन के करार को आगे नहीं बढ़ाया।

Open in app